UP: बस्ती पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह, महंगाई बेरोजगारी को लेकर भाजपा को घेरा



बस्ती। आम आदमी पार्टी ने बस्ती में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन किया जिसमें मुख्य अतिथि यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह और विशिष्ट अतिथि निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ के नेतृत्व में किया गया। संजय सिंह ने कहा कि संगठन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को 8 प्रांतों में विभाजित किया है। दो प्रांत में कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है जिसमें काशी और पूर्वांचल शामिल है। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें नगर निकाय के चुनाव के बारे में चर्चा हुई और राजनीतिक पृष्ठभूमि भी तैयार की गई. उन्होंने कहा कि आज बस्ती के कार्यकर्ता सम्मेलन में भी नगर निकाय चुनाव ही केन्द्र बिन्दु है. 

उन्होंने कहा बूथ स्तर, वार्ड स्तर और नगर के आधार पर आम आदमी पार्टी चुनाव समितियों का गठन करेगी. उन्होंने कहा कि नगर पालिकाओं के मुद्दे जैसे नाली निर्माण, सड़क निर्माण और इन सब में उपज रहे भ्रष्टाचार पर हमारा ध्यान केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि 23 सितंबर को लखनऊ से एक फार्म जारी किया जाएगा, जिसको चेयरमैन पद और सभासद पद के लिए प्रत्याशी भर सकेंगे और अपनी दावेदारी कर सकेंगे। सांसद संजय सिंह ने अपील की कि जनता ने एक मौका मोदी जी को दिया योगी जी को दिया तो एक मौका आम आदमी पार्टी को भी मिलना चाहिए क्योंकि वर्तमान सरकार तो नाकाम हो चुकी है और वैसे भी साफ सफाई का काम तो झाड़ू वालों का है इसलिए हमें एक अवसर जरूर मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने सेल्फी विद सरकारी स्कूल नाम का अभियान शुरू किया था जिसमें पूरे प्रदेश के हर जिलों से जर्जर और बदहाल सरकारी स्कूलों की फुटेज और उनकी दशा से जनता अवगत हुई. 

उन्होंने कहा कि ऐसे सरकारी स्कूल सामने आए जहां नमक रोटी बच्चों को दी जाती है, जहां टाट पट्टी पर बैठने की व्यवस्था है, जहां भवन कभी भी गिर सकता है. ऐसी बदहाल शिक्षा व्यवस्था से उत्तर प्रदेश जूझ रहा है और वहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम सरकारी स्कूलों को कान्वेंट की तर्ज पर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार का कोई मौका नहीं छोड़ा चाहे वह जल जीवन मिशन हो, निर्माण कार्य हो कोविड महामारी का समय हो या ट्रांसफर करने और कराने जैसा धंधा ही क्यों ना हो. संजय सिंह ने कहा कि बच्चों की तिमाही की परीक्षा होने वाली है वह 50% बच्चों के पास किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई है.

 उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उन्होंने 272 अस्पतालों का दौरा किया है लेकिन वहां की बदहाल व्यवस्था से वह खुद पीड़ित दिखाई दिए जो स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच तालमेल का अभाव है. उन्होंने कहा कि बृजेश पाठक कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का तबादला कर दिया जाता है और उन्हें पता तक नहीं चलता. इसी संदर्भ में उन्होंने कहा कि एक ऐसे डिप्टी सीएमओ का ट्रांसफर किया गया है जिसकी 4 महीने पहले मृत्यु हो चुकी है. 

सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज फैल चुका है और लखीमपुर खीरी की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है. दो नाबालिग बहनों को अगवा कर दुष्कर्म कर उनकी हत्या कर दी गई यह हाथरस कांड की याद दिलाता है. उन्होंने कहा ठीक इसी प्रकार कृषि की बात करें तो किसानों को बड़ी उम्मीद थी कि नए विधानसभा सत्र में उन्हें मुफ्त बिजली दी जाएगी लेकिन वह भी जुमला निकला और ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने दोबारा मुख्यमंत्री पर भरोसा कर उन्हें कार्यभार सौंपा था जिसके 6 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन अंत में निराशा ही उनके हाथ लगी. मामला रोजगार का हो, सुरक्षा का हो, महिला सुरक्षा का हो, कृषि का हो, गेहूं की खरीद का मामला हो हर जगह हर वर्ग के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. उन्होंने कहा अग्निवीर जैसी स्कीम देश की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है उन्होंने कहा कि अगर प्रतिवर्ष 34000 सैनिक भारतीय सेना से कम हो जाएंगे तो अगले 20 साल में भारत की सेना आधी हो जाएगी जो भारत माता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. 

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अदानी को नंबर वन बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले की खबर है कि अडानी विश्व के दूसरे नंबर के अमीर बन गए हैं और उनकी संपत्ति 13 लाख करोड़ रुपए की हो गई है जबकि अरविंद केजरीवाल भारत को नंबर वन बनाना चाहते हैं तो यह मूल्यांकन का विषय है कि जनता किस को प्राथमिकता देगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता का पैसा जो बैंकों में जमा है प्रधानमंत्री मोदी उसे उठाकर अपने चंद पूंजीपति मित्रों को कर्ज के तौर पर दे देते हैं और बाद में राइट ऑफ कराके माफ करवा देते हैं। 

इस कार्यक्रम में बौद्ध प्रांत के अध्यक्ष इंजीनियर काजी इमरान लतीफ संजय चौधरी अनूप कुमार पांडे वंश राज दुबे सभाजीत सिंह दिनेश सिंह पटेल बृज कुमारी इरम रिजवी पुष्कर आदित्य सिंह सुबोध यादव माशूक उस्मानी जिला अध्यक्ष पतिराम आजाद जिला महासचिव दिनेश चंद्र दुबे जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट वीरेंद्र कुमार गुप्ता चंद्रभान कनौजिया सत्य प्रकाश पटेल डीजल शास्त्री लक्ष्मी यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form