बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पटना गांव एक युवक की लाश खपरैल के मकान की मुंड़ेर से कपड़े के फंदे के सहारे लटकते मिलने से सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ होगी।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी रंजीत यादव (26) मंगलवार शाम खाना खाकर परिवार के साथ बरामदे में सोये थे। रात में तेज हवा व बारिश के समय घर के अंदर सोने चले गए। बुधवार सुबह उनकी भाभी घर के अंदर झाड़ू लगाने गई तो उनकी नजर मुंड़ेर में कपड़े के सहारे अपने देवर के लटकते शव पर पड़ी। घबराकर शोर मचाया। परिवार व आसपास के तमाम लोग इकट्ठा हो गए।प्रधान भागवत प्रसाद चौहान ने घटना की सूचना पैकोलिया पुलिस को दी।
पिता बोले- मंदबुद्धि था मृतक
पिता जवाहर यादव ने बताया कि मृतक चार भाई और दो बहन हैं। सबसे बड़े भाई जयकरन की दिल्ली में ट्रेन से कटकर आठ साल पहले मौत हो चुकी है। रंजीत मंदबुद्धि था इसलिए उसकी शादी नहीं हुई थी। अमरजीत और मंजीत दो बेटे हैं। जिसमें अमरजीत की शादी हो चुकी है। दो बहने नीलम और कोयला की शादी पहले ही हो चुकी है।
पुलिस बोली मामले की हो रही जांच
एसओ पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। छानबीन की जा रही है। मृतक के परिवार वालों और आसपास के लोगों से भी जानकारी की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।