बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थाना क्षेत्र के छोटकी गायघाट निवासी 19 वर्षीय युवती का शुक्रवार को घर के सामने स्थित खंडहर में शव मिला। जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के छोटकी गायघाट निवासी पूजा चौहान (19) गुरुवार दोपहर से गायब थी। परिजनों के अनुसार उसका पता न चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया गया था। शुक्रवार को पूजा की चचेरी बहन घर से सटे खंडहर की तरफ गई तो उसने शव देखकर शोर मचाया। जिसके बाद परिजन व आसपास के लोगो की भीड़ गई। पुलिस और एम्बुलेंस को फोन कर इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक लैब की टीम ने घटनास्थल की गहनता से जांच कर साक्ष्य जुटाए। मृतका का शव जमीन पर पड़ा मिला। शरीर पर किसी तरह के चोट या खरोंच का निशान नहीं मिला है।
फोरेंसिक टीम द्वारा शव का मुआयना किया तो गले पर फंदा लगाने के निशान मिले। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को दिए बयान में शव जमीन पर लिटाया हुआ मिला/ देखा गया की बात कही गई है, जिससे उसकी मौत की गुत्थी उलझ गई है। सवाल उठ रहा है कि यदि उसने फंदा लगाया तो उसे जमीन पर किसने लिटाया। मृतका के पिता दिलीप कुमार चौहान और चाचा रामजस विदेश में रहकर नौकरी करते हैं। इस समय राम जस घर आए हुए हैं। इंटर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद मृतका पूजा घर के काम में हाथ बंटाती थी। जबकि छोटी बहन और भाई अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद मौके पर मौके पर एसपी आशीष श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी भी पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। आगे की कार्रवाई की जाएगी।