UP: हरदोई में नोटों से भरा ट्रक सड़क पर पलटा, आग की तरह खबर फैलने के बाद लोगों की जुट गई भीड़, जानें पूरा मामला

 


उत्‍तर प्रदेश के हरदोई के बेहटा गोकुल थाना इलाके के दलेलपुर गांव के पास नोटों की कतरन से भरा एक ट्रक ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना रहा. भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची और आरबीआई के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ट्रक को कीचड़ से निकलवा कर उसे रवाना किया गया. इस दौरान लोगों को ट्रक में नोटों की गड्डियां भरे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद लोग इस ट्रक के आसपास मंडराते देखे गए.


ट्रक को कीचड़ से निकालने के दौरान गिरी कतरन


हरदोई शाहजहांपुर मार्ग पर बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे कीचड़ में धंस गया. ट्रक चालक ने ट्रक को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी ट्रक को निकालने की आवाजाही में ट्रक में भरे नोटों की कतरन से बने कुछ बंडल सड़क पर गिर गए. उधर से निकल रहे आसपास के लोगों ने जब वो बंडल देखें तो लोगों को लगा कि इस ट्रक में नोट भरे हुए हैं, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भारी संख्या में वहां पर एकत्र हो गए.

कानपुर से बरेली जा रहा था नोटों से भरी कतरन का ट्रक

नोटों से भरे ट्रक की सूचना पर लोगों के पहुंचने की खबर के बाद पुलिस को इस पूरे मामले की खबर मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को समझा और आरबीआई के अधिकारियों से वार्ता की ट्रक को कीचड़ से निकलवा कर रवाना किया गया. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया पता चला था क‍ि इस तरह से एक ट्रक फंसा हुआ है जिसकी सूचना पर सीओ हरपालपुर मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरबीआई के अधिकारियों से बात की तो पता चला कि ट्रक कानपुर से बरेली जा रहा था उसे निकलवा कर रवाना कर दिया गया है.


संबंधित खबर:

● गुजरात के रहने वाले शख्‍स रमेश सागर के डीमैट अकाउंट में गलती से आया 11,677 करोड़ रुपया; दिखाया ऐसी होशियारी की सभी हैरान

● प्रयागराज में एक साल बाद CBI की मौजूदगी में खुला ताला; तीन करोड़ कैश, करोड़ों के जेवरात... जानें महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से और क्या-क्या मिला

● मर्सिडीज से 'फ्री राशन' लेने पहुंचा शख्स ; वीडियो हुआ वायरल तो बोला ये गाड़ी मेरी नहीं ; देखें वीडियो

● अचानक खाते में आ गए 18 करोड़ रूपए; छात्रा ने 11 महीने में ही खर्च कर दिए सारे रुपए

● दुनिया का सबसे अमीर राजा, जिसने इतना बांटा सोना कि देश हो गया कंगाल

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form