उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के धर्मूपुर स्थित अपने ऑटो पार्ट्स के गोदाम में सोमवार को दिन में एक युवक ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी कथित प्रेमिका के साथ कई फोटो वायरल किया। उसके बाद एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें युवक ने आत्महत्या के लिए प्रेमिका समेत दो को जिम्मेदार ठहराया है। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि युवक ने दायीं तरफ कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन की जा रही है।
परसरामपुर कस्बा निवासी रामजनक मौर्या का ऑटो पार्ट्स का कारोबार है। कस्बे में ही उन्होंने दुकान खोल रखी है,उनके तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा सुनील मौर्या (25) उनके साथ कारोबार में हाथ बंटाता था। सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे वह अपने धर्मूपुर स्थित गोदाम पर पहुंचा और यहां पर आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो में सुनील ने एक युवती को अपनी प्रेमिका बताते हुए पिछले 10 साल से संपर्क में रहने की बात कही। उसने प्रेमिका पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसकी पत्नी की तरह रह रही थी। अब एक लड़के के साथ मिलकर हत्या कराने की बात कर रही थी। जिससे परेशान होकर मैने ये कदम उठाया ।थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि युवक ने दायीं तरफ कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन की जा रही है।