सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट पाने के लिए आज के युवा तरह-तरह की पोस्ट अलग-अलग प्लेटफार्म पर डालते रहते हैं। इन युवाओं में यूपी पुलिस के जवान भी शामिल हैं। खासकर महिला सिपाही। अभी हाल ही में मुरादाबाद में तैनात सिपाही मोहिनी ने वीडियो बनाई थी।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की वर्दी में बनाई गई इस वीडियो में मोहिनी गाना गाने के साथ एक्टिंग भी करती दिखाई दे रही थीं। इसके वायरल होने पर मुरादाबाद के एसएसपी ने पिछले सप्ताह महिला सिपाही मोहिनी को निलंबित कर दिया था। मुरादाबाद के एक अन्य थाने में तैनात महिला सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है। एसएसपी ने उन्हें भी निलंबित कर दिया है।
एक सप्ताह में दो महिला सिपाही निलंबित
महिला थाने में तैनात सिपाही की सोमवार को रील वायरल हुई है। इस मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। बीते एक सप्ताह में यह दूसरी निलंबन की कार्रवाई की है। इससे पहले मोहिनी नाम की महिला को भी निलंबित किया गया था।
सिपाही सलोनी ने बनाई 15 सेकेंड की वीडियो
महिला थाने में सिपाही सलोनी मलिक तैनात हैं। सिपाही की इंस्टग्राम पर एक पुरानी रील पड़ी थी। इस रील में सिपाही एक गाने के बोल माथा गरम है, सुबह से मेरा, रख दे हथेली न मान, तूने कुछ खाया, देर से क्यों आई..वर्दी पर पहनकर रील बनाई थी। यह लगभग 15 सेकेंड का वीडियो है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने ट्वीट करके शिकायत की। जिसके बाद एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच सीओ सिविल लाइंस डाक्टर अनूप सिंह को सौंपी। जांच के बाद देर शाम महिला सिपाही को निलंबित करने की कार्रवाई की।