UP: दो हजार का चालान कटने पर भड़का युवक, बीच सड़क में बाईक में लगा दी आग




उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर से सटे गांव राजापुर निवासी भूपेन्द्र वर्मा नामक एक युवक ने बाइक का चालान कटने से क्षुब्ध होकर अपनी बाइक में आग लगा दी। साथ ही युवक ने पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

भूपेन्द्र का कहना है कि वह अपने साथी के साथ दवा लेने के बाद दुकान खोलने जा रहा था। राजापुर चौराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अन्य ट्रैफिक सिपाहियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जब भूपेन्द्र उधर से बाइक लेकर गुजरा तो ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने उसे रोक लिया।

आरोप है कि बाइक का चालान काटने की धमकी देकर उससे 500 रुपये की मांग की। पैसे देने से मना करने पर ट्रैफिक पुलिस ने उसकी बाइक का चालान काट दिया।

चालान कटने से क्षुब्ध होकर भूपेन्द्र वर्मा ने वहीं पर अपनी बाइक में आग लगा दी। बाइक को धूं-धूंकर जलती देख वहां पर भीड़ जमा हो गई। मामला बिगड़ते देख ट्रैफिक पुलिस वहां से खिसक ली।

बाद में बड़ी संख्या में राजापुर के लोग इकट्ठा होकर एसपी कार्यालय पहुंचे और ट्रैफिक पुलिस की करतूत बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मामले को लेकर पीएसआई निर्मल जीत ने बताया कि एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीनों ने हेलमेट नहीं पहन रखी थी। इनका 2000 रुपया का चालान कटा है।

Viral Video : बाइक में आग लगाए जाने से स्टेट हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. किसी तरह से बाइक पर पानी डालकर आग पर काबू किया गया. इसके बाद आरोपी भूपेंद्र वर्मा को पकड़कर कोतवाली ले आया गया. उस पर लोगों की जान खतरे में डालने का भी आरोप है. ये युवक भूपेंद्र मेडिकल दुकान चलाता है.

सीओ सिटी संदीप सिंह ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालना और आगजनी करने का मुकदमा युवक के खिलाफ लिखा गया है। वह पुलिस की हिरासत में है। जल्द ही उसको जेल भेजा जाएगा।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form