UP: स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगी सरकार का बड़ा ऐलान, गांव-गाव को मिलेगा हेल्थ एटीएम का फायदा



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार अगले तीन माह में प्रदेश के सभी 4600 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की हाईटेक सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है।

उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य व्‍यवस्‍थाओं को और बेहतर बनाए जाने पर जोर दे रही है। इसके तहत जल्‍द ही यूपी में 359 सीएचसी व पीएचसी का न‍िर्माण होगा। अब सरकार सीएचसी व पीएचसी को थ्री पी माडल पर चलाएगी।


ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में हेल्थ एटीएम की निर्णायक भूमिका होगी। हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी की अद्यतन महत्ता का एक छोटा सा उदाहरण है। स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगने के बाद गांव का व्यक्ति भी केंद्र पर जाकर 5 मिनट में 50 से अधिक जांच करा सकेगा, वह भी निशुल्क, बिना भागदौड़ के। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम आज की आवश्यकता है।

हेल्थ एटीएम से करीब 59 प्रकार की जांच होगी

सीएम योगी ने कहा कि हेल्थ एटीएम से करीब 59 प्रकार की जांच एक ही जगह पर बैठे 3 से 5 मिनट में हो जाएगी। इसकी जांच रिपोर्ट को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर को ऑनलाइन भेजकर उचित चिकित्सकीय परामर्श लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ एटीएम में वजन, पल्स रेट, जैसी सामान्य जांच के साथ ही कार्डियक, ब्लड शुगर, यूरिन, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, आर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी टेस्ट, टाइफाइड जैसी महत्वपूर्ण जांच भी हो जाएगी।

हेल्थ एटीएम नेटवर्क से भी जुड़ा रहेगा

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अक्सर शिकायत मिलती थी कि पीएचसी-सीएचसी पर विशेषज्ञ डॉक्टर की उपलब्धता नहीं हो पा रही। टेली कंसल्टेंसी से जुड़े हेल्थ एटीएम इस समस्या का समाधान करेंगे। हेल्थ एटीएम नेटवर्क से भी जुड़ा रहेगा जिससे टेली कंसल्टेंसी की जा सके। इसके लिए सभी सीएचसी-पीएचसी को वाई फाई से लैस कर टेली कंसल्टेशन से जोड़ा जा रहा है। सीएम ने कहा कि हेल्थ एटीएम सीएसआर फंड से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सर्विस प्रोवाइडर से ही पैरामेडिक्स को हेल्थ एटीएम संचालन की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार सभी जिला अस्पतालों में निशुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। करीब 64 जनपदों में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। शेष जिलों में भी इसे शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाएगा।


ये भी पढ़े: 

बस्ती: समय से अस्पताल नहीं पहुंच रहे डाॅक्टर, देर तक भटकते रहे मरीज, फिर निराश हाेकर लाैटे...

UP : लखीमपुर खीरी में एक और लड़की की हत्या, केस दर्ज करने में आनाकानी पर पुलिसकर्मी सस्पेंड

जेलर को धमकाने के मामले में मुख्तार अंसारी को मिली 7 साल की सजा

UP: दो हजार का चालान कटने पर भड़का युवक, बीच सड़क में बाईक में लगा दी आग

RBI ने कैंसिल किया लाइसेंस 22 सितंबर से बंद हो जाएगा यह बैंक, कही आपका भी तो पैसा नही है ।


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form