उत्तर प्रदेश में गोंडा के करनैलगंज से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 5 की छात्रा ने स्कूल की टीचर्स पर जाति के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से प्रशासन हरकत में आया है।
मामला प्राथमिक विद्यालय टेंगनाहा का बताया जा रहा है। पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद बीएसए ने जांच कर महिला शिक्षक के खिलाफ जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल शिक्षिका से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।
पीड़िता की कहानी, उसी की जुबानी
Theviralnews.info से बातचीत में छात्रा ने रोते हुए पूरी कहानी बताते हुए कहा कि- 'मैं जब क्लास में पढ़ने के लिए जाती हूं तो पूजा मैडम मुझे भगा देती हैं और कहती हैं कि तुम छोटी जाति की हो इसलिए मैं तुम्हें नहीं पढ़ा सकती हूं। अगर तुमने जबरदस्ती पढ़ने की कोशिश की तो तुमको कक्षा 2 या तीन में भेज देंगे। ऐसा वो पिछले दो तीन महीने से लगातार कर रही हैं।'
पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जब मुझे छोड़ने मेरे माता पिता गए तो मैडम ने उनको भी भगा दिया। उनसे भी वही सब कहा जो हमसे कहती हैं। जिसके बाद उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से इस बारे में अवगत कराया तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस मामले में जब बीएसए से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। अगर इस तरह की कोई घटना हुई है तो उसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिससे दोबारा किसी के साथ ऐसा न हो ।
ये भी पढ़े: