उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि शौच के लिए जाते समय गांव के ही बाइक सवार 4 युवकों ने उसे अगवा किया। उसे गांव के बाहर बगीचे में ले गए। यहां आरोपियों ने पहले नाबालिग को पीटा, फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। परिजनों को नाबालिग बेहोशी की हालत में मिली। घटना गुरुवार देर शाम की है। पीड़िता क्लास 9 की छात्रा है।
वारदात खोराबार इलाके की है। यहां के एक गांव की रहने वाली 17 साल की नाबालिग रात में शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान घर से 200 मीटर दूर रास्ते से गांव के रहने वाले चार युवकों ने उसे जबरन पकड़कर बाइक पर बैठा लिया। नाबालिग ने चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसका मुंह दबा दिया।
नाबालिग को गांव के बाहर बगीचे में ले गए। यहां पर आरोपियों ने उसको पहले पीटा, फिर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की। नाबालिग की हालत बिगड़ने पर बगीचे में छोड़कर फरार हो गए।
उधर, नाबालिग के परिवार के लोग पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। सुबह होने पर बगीचे की तरफ गांव का एक युवक पहुंचा। उसने देखा कि नाबालिग बेहोशी के हालत में पड़ी है। उसने परिवार और गांव के लोग के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और गांव के लोग जुट गए। परिजनों ने पानी के छींटे मारकर बेटी को होश में लाया।
होश आने पर युवती ने चारों आरोपियों का नाम बताया। युवती के पिता ने इसकी सूचना खोराबार पुलिस को दी। एसएसपी ने खोराबार थाने पहुंच कर हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ की। शुक्रवार देर शाम विकास, सोनू प्रजापति, मनीष प्रजापति और वाजिद अली के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
चार आरोपियों पर गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। इनमें से तीन हिरासत में हैं। पूछताछ में एक आरोपित ने युवती से प्रेम संबंध की जानकारी दी है। वहीं, एक युवक की सीडीआर जांच में उसकी लोकेशन घटनास्थल पर नहीं मिली है। जांच और लोकेशन के आधार पर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी