न्यूज डेस्क |उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 14 से 16 अक्टूबर 2022 में आयोजित आर्य वीर दल के प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज व योग ऋषि स्वामी रामदेव जी सम्मिलित होकर युवा आर्य वीरों का उत्साहवर्धन करेंगे।
इसके लिए कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेन्द्र आर्य के साथ आर्य वीर दल का प्रतिनिधिमंडल योगी आदित्यनाथ जी से मिला और उन्हें वैदिक साहित्य भेंट किया। स्वामी दयानन्द सरस्वती के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने अपनी बहुमूल्य स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए प्रांतीय आर्य वीर दल के संरक्षक ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि इसके लिए मंडलीय स्तर पर टीम गठित कर युवाओं को सम्मेलन में ले जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही अलग-अलग जिलों में युवाओं की टोली बनाकर उन्हें शिक्षकों के साथ समायोजित किया जा रहा है।
बस्ती से गरुड़ध्वज पाण्डेय, नवल किशोर चौधरी, सुभाष चंद्र आर्य ने बस्ती मंडल के आर्य समाज के पदाधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें सम्मेलन में पहुंचने का निमंत्रण दिया
इस कड़ी में आर्य समाज बासी, उसका बाजार, नौगढ़, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, इटवा, बिस्कोहर, मुंडेरवा, कलवारी, लालगंज, हरैया, महाराजगंज,खलीलाबाद, मेहदावल व बस्ती सहित आर्य समाजों का दौरा कर लोगों को निमंत्रण दिया तथा आर्य समाज के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक आर्य वीरों को सम्मेलन में भेजने का भी अनुरोध किया।
इस अवसर पर लोगों को वैदिक साहित्य देकर उसका अध्ययन कर समाज में प्रकाश फैलाने की भी प्रेरणा दी गई। ओम प्रकाश आर्य ने बताया युवा शक्ति ही देश की दिशा व दशा बदल सकती है इसलिए हमें अपने युवाओं को चरित्रवान एवं आत्मरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार करना होगा।