UP Deoria News: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने देसई ब्लॉक के बरवा मिर्जापुर गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर योजना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को तमाम कमियां मिली.BDO को किया सस्पेंड
देवरिया: यूपी के देवरिया जिले के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह इस समय फुल एक्शन में है. डीएम ने जब देसही ब्लॉक के बरवामीर छापर गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मौके पर मिले अमृत सरोवर से संबंधित सभी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और मुकदमा लिखवाने का आदेश दिया.
डीएम ने अमृत सरोवर में लगे ईंट को जब देखा तो गुस्से में अधिकारियों से कहा कि क्या तुम्हारी आंखें फूट गई हैं. पैसा कितना खाओगे. अगर पान खाकर थूक दो ही तो कोई टूट जाएंगी. डीएम का गुस्सा यहीं नहीं थमा. मौके पर मिले कारीगर से जब ईंट की जांच करवाई तो दोयम दर्जे का निकला. जिससे घटिया सामग्री की पुष्टि हुई और डीएम ने जमकर फटकार लगाते हुए वीडियो और ग्राम प्रधान को नोटिस थमा दिया और फैसला ऑन द स्पॉट किया, जिसमें सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया.
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के नाम से खौफ खाते हैं जिले के ठेकेदार
बता दें जिलाधिकारी लगातार निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण करते हैं. कमियां पाए जाने पर फौरन कार्रवाई भी होती हैं. जितेंद्र सिंह के नाम से भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार अपनों कामों को ठीक करने लगे हैं. उनको इस बात का डर रहता है कि कभी भी जिला अधिकारी ने निरीक्षण किया तो कार्रवाई तय है. कुछ दिन पहले की एक घटना है जिले में एक करोड़ तीस लाख की मंदिर सुंदरीकरण परियोजना का कार्य समाप्त हो चुका था. जैसे ही जिलाधिकारी को शिकायत मिली तो उन्होंने निरीक्षण किया और जैसे ही जिला अधिकारी निरीक्षण कर वापस लौटे ठेकेदार ने दोबारा काम शुरू कर दिया.