जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरे. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है. इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 4 चौका और 2 छक्का लगाया. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ये सबसे महंगा ओवर है.
एजबेस्टन में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट मैच के दौरान इंग्लिश फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को एक ओवर में 35 रन पड़ गए. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उनकी यह धुनाई की. इस कुटाई के चलते ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे महंगा ओवर फेंकने रिकॉर्ड दर्ज हो गया. ब्रॉड से पहले तीन गेंदबाजों के नाम एक ओवर में 28-28 रन खर्च करने का रिकॉर्ड था.
भारतीय पारी के 84वें ओवर में यह रिकॉर्ड बना. भारतीय टीम 377 रन पर 9 विकेट खो चुकी थी. पिच पर बुमराह और ब्रॉड आमने-सामने थे. यहां ब्रॉड ने पहली गेंद डाली, जिस पर बुमराह के बल्ले का किनारा लगा और गेंद फाइन लेग बाउंड्री पर 4 रन के लिए चली गई. ब्रॉड ने दूसरी गेंद बाउंसर फेंकी जो विकेटकीपर को भी छकाते हुए बाउंड्री पार कर गई. अंपायर ने वाइड का इशारा किया और भारत को 5 रन मिल गए. अगली गेंद पर बुमराह के बल्ले का ऊपरी किनारा लगा और गेंद सीधे 6 रन के लिए चली गई. अंपायर ने ओवर स्टेप के चलते इस गेंद को नो बॉल भी दिया यानी भारत को 7 रन मिल गए.
वाइड और नो बॉल के चलते ब्रॉड अब तक महज 1 गेंद पर 16 रन दे चुके थे. अब दूसरी गेंद आई. इस यॉर्कर को बुमराह ने बहुत सटीकता के साथ 4 रन के लिए भेज दिया. अगली गेंद पर बुमराह लकी रहे और बल्ले का अंदरुनी किनारा लेती हुई गेंद स्टंप्स के बगल से 4 रनों के लिए निकल गई. ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने फिर चौका जड़ दिया. अब तक 4 गेंदों में 28 रन आ चुके थे. बुमराह यहीं नहीं रूके. पांचवीं गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ डाला और आखिरी गेंद पर सिंगल निकाला. इस तरह इस ओवर में कुल 35 रन पड़े.
टूटा 19 साल पुराना रिकॉर्ड
बुमराह की धमाकेदार बल्लेबाजी से 19 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. साल 2003 में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रोबिन पीटरसन को विंडीज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एक ओवर में 28 रन जड़े थे. यह अब तक टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर था. हालांकि 2013 में जेम्स एंडरसन और 2020 में जो रूट भी एक-एक ओवर में 28-28 रन दे चुके हैं लेकिन वह इस शर्मनाक रिकॉर्ड के अपने नाम दर्ज होने से बच गए थे.
Tags
SPORTS