Mercedes Benz and Tractor Accident: ट्रैक्टर को अपनी मजबूती के लिए जाना जाता है, खराब से खराब रास्तों पर भी ये वाहन तेजी से दौड़ता है। इतना ही नहीं कई बार जब कार, एसयूवी यहां तक ट्रक भी सड़क पर रास्ते में या फिर किसी गढ्ढे इत्यादि में भी फंस जाता है तो ये ट्रैक्टर ही इसे बाहर निकालता है। लेकिन एक ताजा मामले में मर्सिडीज़ बेंज की लग्जरी कार से टक्कर होने पर ट्रैक्टर के ही परखच्चे उड़ गए हैं और इस दुखद हादसे में ट्रैक्टर को दो टुकड़े हो गएं। इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आप भी नीचे इस हैरान करने वाले वीडियो को देख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति के पास चंद्रगिरि बाईपास रोड का है। जब एक मर्सिडीज कार से आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रैक्टर दो भागों में टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था और गलत दिशा में जा रहा था तभी उसने कार को टक्कर मार दी। ये भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का फ्रंट बोनट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गएं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया है। बताया जा रहा है कि, इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। कथित तौर पर, कार में सभी यात्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं वहीं ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि Mercedes Benz कार काफी मजबूत है।
Mercedes Benz में ही गई थी साइरस मिस्त्री की जान:
आपको याद दिला दें कि, देश के दिग्गज उद्योपति साइरस मिस्त्री बीते दिनों एक दुखद सड़क हादसे का शिकार हो गए थें, जिसके चलते उनकी जान चली गई थी। साइरस मिस्त्री भी मर्सिडीज बेंज की मशहूर एसयूवी में सफर कर रहे थें। इस हादसे में साइरस मिस्त्री के साथ उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की भी दुखद मौत हो गई थी वहीं दो अन्य कार सवार, अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले को गंभीर हालत में मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साइरस मिस्त्री मर्सिडीज की जिस एसयूवी में सफर कर रहे थें वो GLC मॉडल थी, और ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है। इसकी कीमत तकरीबन 50 लाख रुपये के आसपास है और इसमें कई बेहतरीन सेफ़्टी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इस एसयूवी को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है और ये एमआरए ऑर्किटेक्चर पर बेस्ड है। 7 एयरबैग, क्रॉसविंड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, अटेंशन असिस्ट, अडैप्टिव ब्रेक लाइट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम जैसे सेफ़्टी फीचर्स से लैस इस एसयूवी में मिस्त्री की मौत के बाद ही मर्सिडीज बेंच की कारों की सेफ़्टी पर लोग सवाल उठाने लगे थें।
वहीं इस दुर्घटना के बाद मर्सिडीज-बेंज ने अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी। कंपनी के अनुसार, कार के ब्रेक को रोड डिवाइडर से टकराने से पांच सेकंड पहले दबाया गया था। मर्सिडीज बेंज के अधिकारियों ने बीते दिनों वाहन के मलबे की जांच की थी और एक इवेंट डेटा रिकॉर्डर (ईडीआर) कलेक्ट किया था। EDR दुर्घटना या किसी भी तरह के क्रैश के समय उत्पन्न होने वाली स्थितियों, जैसे एयरबैग का खुलना या किसी बाधा से टकराना जैसे डेटा को समझने में सहायता करता है कि वाहन के सिस्टम ने उस वक्त कैसे काम किया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, लेकिन इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वाहनों की सेफ्टी को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे थें।