धूप में ठंडी हवा का आनंद
टि्वटर पर यह वीडियो धर्मेंद्र राजपूत के अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ ट्वीट में धर्मेंद्र लिखते हैं, देख रहे हो बिनोद, सोलर एनर्जी का सही प्रयोग। सर पे सोलर प्लेट और पंखा लगाकर बाबा जी कैसे धूप में ठंडी हवा का आनंद ले रहे हैं। इस वीडियो में साधु अपने सिर पर फैन लगाए घूमता नजर आ रहा है। इस पंखे की दिशा उनके चेहरे की तरफ है, वहीं पीछे की तरफ सोलर पैन लगाया हुआ है। वीडियो बनाने वाला जब उनसे पूछता है कि यह सिस्टम क्या बनाया है तो वह बताते हैं कि गर्मी से बचने के लिए इसे बनाया है। वह आगे बताते हैं कि जितनी ही तेज धूप होगी, उतनी ही तेज यह फैन चलेगा।
कुछ इस तरह से की है फिटिंग
आगे बड़े-बड़े इंजीनियर भी फेल: वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो पर ट्विटर यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोग फेमस डायलॉग 'देख रहा है बिनोद..' का सहारा लेकर सोलर एनर्जी का सही उपयोग बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग सिर पर सोलर प्लेट और पंखा लगा कर घूम रहे इस बाबा के वीडियो को धूप में ठंढी हवा का आनंद लेने का देसी जुगाड़ बता रहे है. इतना ही नहीं एक यूजर ने कहा कि, बाबा के इस जुगाड़ के आगे तो बड़े-बड़े इंजीनियर भी फेल हैं.