Viral Video:गांव वालों की जुगाड़ टेक्नोलॉजी! गाय की मदद से जमीन से निकाला पानी, ग्रामीण भारत का इनोवेशन




भारतीयों के पास हुनर की कोई कमी नहीं है, यहां एक से बढ़कर एक हुनरबाज मौजूद हैं जो अपनी कलाकारी और जुगाड़ से समय-समय पर लोगों को हैरान करते रहते हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर भारतीयों के जुगाड़ की वीडियोज वायरल (Viral Videos On Social Media) होते रहती है, जिसे देखकर सभी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां हमेशा चाहे वह अच्छा हो या बुरा वायरल होते रहता है। कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई इमोशनल वीडियो दिखाई देता है तो कई बार इनवेंशनल वीडियो दिखाई देता है जो भारतीयों के दिमाग का परिणाम होता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।


लगातार वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैक्टर पर ट्रेडमील जैसा बेस बना हुआ है जिसपर गाय खड़ी है। उसके बाद गाय उस ट्रेडमील के बेस पर जैसे-जैसे चलती है, मशीन में लगे मोटर से पानी निकलने लगता है। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि, बिना बिजली का इस्तेमाल किए सिर्फ गाय के चलने मात्र से ही मोटर से पानी निकलने लगता है।ग्रामीणों द्वारा जुगाड़ लगाकर किया गया यह आविष्कार बिजली के खर्च को बचाता है।



लोग दे रहे हैं अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

IAS अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “ग्रामीण भारत का नवाचार। यह वास्तव में अद्भूत है।” उनके द्वारा यह वीडियो साझा करते ही नेटिजन्स को काफी पसंद आने लगा और देखते-देखते ही वीडियो को हजारों की संख्या में व्युज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस गाय द्वारा पानी निकालने वाली मशीन के वीडियो पर यूजर्स अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा करने लगे। एक शख्स ने लिखा है कि, यही तो हमारे भारत देश की पहचान है। वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि, हमें भारत पर गर्व है।



Rural Entrepreneurship & Innovation की अनोखी मिसाल देखिए.

एक मिनट में पुरानी साड़ी को रस्सी में Recycle कर दिया. 

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form