भारतीय यूजर्स को निशाना बनाने वाला WhatsApp Scam ऑनलाइन सामने आया है. हमारे पास केबीसी लकी ड्रॉ के हिस्से के रूप में 25 लाख रुपये का इनाम देने का वादा करने वाले एक घोटालेबाज से एक मैसेज मिला. पहले एक फोटो आई और फिर एक ऑडियो मैसेज आया. फोटो में KBC लिखा है. साथ में अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुकेश अंबानी की तस्वीर नजर आ रही है. फोटो में लिखा है कि आपकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. ऑडियो में पूरी प्रक्रिया बताई है कि कैसे आपके बैंक अकाउंट में 25 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. बता दें कि यह पूरी तरह से स्कैम है और आपको कंगाल बनाने की स्कीम है. साइबर क्राइम यूनिट ने भारतीय वॉट्सएप यूजर्स को ऐसे संदेशों के जवाब में डिटेल्स शेयर न करने की चेतावनी दी है.
देश में डिजिटल क्रांति के बाद से ही फ्रॉड करने के लिए ठगों को साइबर प्लेटफॉर्म मिल गया है. लोगों को ठगने के लिए ये हमेशा नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. ऐसे ही सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में लोगों को 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का दावा किया जा रहा है. भारी-भरकम धनराशि जीतने के लालच में कई लोग इसके शिकार हो चुके हैं. ऐसे में जानते हैं, क्या है यह मैसेज और कैसे होगा इससे बचाव.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता की 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. इसे मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) से जोड़कर बताया जा रहा है. हालांकि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.
पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी फैक्ट चेक ने एक ट्वीट कर कहा, "फोन कॉल, ई-मेल और मैसेज पर धोखेबाजों द्वारा यह फर्ज़ी दावा किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता ने ₹25,00,000 की लॉटरी जीती है. ऐसे लॉटरी स्कैम से सावधान रहें. इस तरह के कॉल, मेल और मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें."
कैसे बचें इन फ्रॉड से
दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने कुछ स्टेप्स बताएं है, जिसे अपनाकर आप इस तरह के ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं.
- कोई भी ऐसा संदेश, जो यह सूचित करे कि आपने लॉटरी या ईनाम जीता है, पूरी तरह से फ्रॉड है.
- ऐसे मैसेज को ध्यान से देखने पर इसमें भाषा की गलतियां जैसी तमाम अशुद्धियां मिलती हैं, जो इनके फर्जी होने का प्रमाण होती हैं.
- ऑनलाइन ठग आपके लालच का फायदा उठाते हैं. आप अपने लालच में अंधे होने के कारण परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करना, वैकल्पिक माध्यमों से जानकारी की पुष्टि करना आदि जैसी बुनियादी सावधानियां बरतना भूल जाते हैं.
- किसी भी वास्तविक लॉटरी या पुरस्कार में, टैक्स कंपोनेंट और अन्य चार्जेस ईनाम की राशि से काट दिए जाते हैं और विजेता को कटौती के बाद की राशि मिलती है. ऐसे में आप खुद से यह प्रश्न पूछ सकते हैं कि आपको इन शुल्कों को पहले से क्यों देना पड़ रहा है. जवाब है कि यह एक फर्जी लॉटरी है, जिसे आपने नहीं जीता है.
- फोन करने वाले में गोपनीयता बनाए रखने पर जोर दिया जाता है, यह इस बात का संकेत है कि पूरी बात में कुछ गड़बड़ है.