बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस टीम व S.O.G. टीम बस्ती द्वारा बस्ती के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल छीनैती, मोटर पम्प की चोरी व कम्प्युटर, सीसीटीवी कैमरा आदि जैसे अपराध को अन्जाम देने वाले 04 शातिर अपराधियों अंकुश कुमार पुत्र रामसुभाव निवासी ग्राम बाढ़ूजोत, विशाल कहार पुत्र जैनेन्द्र कुमार निवासी ग्राम केशवारा, विशाल कुमार हरिजन पुत्र रामतेज निवासी ग्राम जमदाशाही थाना वाल्टरगंज, रोहित कुमार पुत्र मस्तराम निवासी ग्राम कैतहा थाना लालगंज को ग्राम केशवारा के लालमन पुत्र गजराज के बगीचे में बैठकर चोरी करने की योजना बनाते हुए मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करके मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया रवाना। अभियुक्तों के पास से एक अदद हथौड़ी, एक अदद पिलास, एक अदद पेंचकश, दो अदद रिन्च, तीन अदद मोटरपम्प व एक अदद मोबाइल रेडमी, एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद मोटर पम्प, दो अदद मोबाइल रियल- मी नार्जो, 5000 रूपया नगद, बरामद किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस
टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज योगेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी रोहित उपाध्याय, थाने के एसएसआई संतोष कुमार दूबे, एसआई इन्द्रभूषण सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल बलवन्त यादव, रंजीत सिंह, राकेश कुमार, अभिमन्यु शर्मा, एसओजी के हेड कांस्टेबल अनन्त यादव, कांस्टेबल करमचन्द्र, अभिमन्यु शर्मा, अभिषेक सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, साजिद जमाल शामिल रहे।