Indonesia Football Match Riots: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच में भड़की हिंसा के बाद हुई भगदड़ में कम से कम 125 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। हालांकि मरने वालों की संख्या को लेकर आंकड़ें बदलते रहे, जोकि पहले 174 भी बताई गई, लेकिन ताजा अपडेट में न्यूज एजेंसी एएनआई ने AFP के हवाले से बताया कि एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक फुटबॉल मैच के दौरान मची भगदड़ में 174 लोगों की मौत हो गई और 180 लोग घायल हो गए. इंडोनेशियाई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा ने संवाददाताओं से कहा कि अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुराबाया के बीच मैच समाप्त होने के बाद, हारने वाली टीम के समर्थकों ने ग्राउंड पर हमला कर दिया. इस पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी जिससे भगदड़ मच गई. हादसे में दम घुटने के मामले सामने आए. समाचार एजेंसी रायटर ने यह खबर दी है.
हिंसा उस वक्त भड़क गई जब नाराज समर्थकों ने मैदान पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। इस हिंसा में मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एएफपी न्यूज एजेंसी ने पूर्वी जावा के पुलिस प्रमुख निको अफिंटा के हवाले से बताया कि स्टेडियम के अंदर 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की अस्पताल में मौत हो गई।
अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था लेकिन इस मैच में चिर प्रतिद्वंदी के हाथों हार के बाद अरेमा के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा और वे बीच मैदान पर उत्पात मचाना शुरू कर दिए। समर्थक मैदान पर भिड़ गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे, जिसके बाद भगदड़ मच गई।