राजस्थान में भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के डिडवारी गांव में शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक और उसकी विवाहित प्रेमिका के शव खेत में पड़े मिले। दोनों आपस में प्यार करते थे और 2015 से एक-दूसरे को जानते थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि संभवत: दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर कथित आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इस सुसाइड नोट में उसने प्रेम में असफल होने की बात लिखी है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गजेंद्र (22) और दीया (25) के रूप में की गई है। गजेंद्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, जबकि महिला पहले से विवाहित थी और दो बच्चों की मां थी।
Tags
Country