बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी बेहद कम फिल्में है जो लंबे समय के लिए किसी सिनेमाघर में टिकी हो. आज के दौर में हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती हैं और पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म कहीं गायब सी हो जाती है. लेकिन पुरानी फिल्मों की बात ही कुछ और थी. ऐसी ही एक फिल्म है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ये इकलौती ऐसी फिल्म है जो सबसे लंबे समय तक किसी सिनेमाघर में चली थी.
आज ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने 27 साल पूरे कर लिए हैं. आज भी इस फिल्म के डायलॉग्स, गाने और किरदार सभी के दिलों में बसते हैं. शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने इस फिल्म के जरिए सभी के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. इस फिल्म ने प्यार के मायने ही बदल दिए थे. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में एक साथ कई रिश्तों का नजरिया पेश करने की कोशिश की गई थी. फिल्म की कहानी लोगों को इस कदर पसंद आई कि ये सुपरहिट की लिस्ट में शामिल हो गई.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के पूरे हुए 27 साल
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। बता दें कि इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और ये फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई क्योंकि इस एक फिल्म ने उनके करियर को सातवें आसमान पर पँहुचा दिया।
आज फिल्म के 27 साल पूरे करने के खास मौके पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि आज दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म के 27 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है। इस जबरदस्त फिल्म ने रोमांस की परिभाषा ही बदल कर रख दी थी। फिल्म में दिखाए गए राज और सिमरन के प्यार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था और आज भी लोग इस जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं। राज और सिमरन के प्यार के अलावा अमरीश पुरी की दमदार ऐक्टिंग के लोग आज भी दीवाने हैं। इस फिल्म के गाने और डायलॉग इतने शानदार हैं कि आज भी लोग इस फिल्म को इतना पसंद करते हैं।
20 साल तक सिनेमाघरों में चली थी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’
इस फिल्म में अमरीश पुरी भी अहम भूमिका में थे। जो सिमरन के पिता का रोल निभाए थे।इस फिल्म के नाम एक और अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है। गौरतलब है कि इस फिल्म को मुंबई के मराठा मंदिर सिनेमाघर में करीब 20 सालों तक चलाया गया था। ये फिल्म थियेटर में लगभग 1009 हफ्तों यानि 20 साल तक चली थी जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया था और आज भी करते हैं। बता दें कि शाहरुख खान और काजोल के अभिनय वाली इस शानदार फिल्म का बजट उस समय 4 करोड़ रुपये था और फिल्म ने कुल 40 करोड़ का बढ़िया कलेक्शन किया था।