मासूम की मौत के बाद ताई (35) ने बच्चे के मुंह में भूसा भर दिया था. आरोपी महिला ने मासूम के शव को पहले तो अपने घर में बक्से के पीछे छुपाया था. बाद में रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मासूम को अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ियों में फेंक दिया.
उत्तरप्रदेश के हरदोई के मधौगंज इलाके से एक हैरान कर देना वाला सामने आया है. जहां बच्चों के विवाद में ताई ने अपनी मासूम भतीजे की हत्या कर दी. मासूम की मौत के बाद ताई (35) ने बच्चे के मुंह में भूसा भर दिया था. आरोपी महिला ने मासूम के शव को पहले तो अपने घर में बक्से के पीछे छुपाया था. बाद में रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए मासूम को अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ियों में फेंक दिया.
मासूम की हत्या का बृहस्पतिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी ताई को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि हत्यारोपी महिला के बेटे का मृतक के चाचा ने हाथ मरोड़ दिया था। इससे नाराज महिला ने मासूम को घर बुलाकर दीवार में सिर मारकर और मुंह में भूसा भरकर हत्या कर दी।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इकसई गांव निवासी कृष्णा (4) 14 अक्तूबर की शाम खेलते समय लापता हो गया था। उसके बाबा रामेश्वर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस टीमें बच्चे की तलाश कर रहीं थीं।
18 अक्तूबर को उसका शव गांव के इकबाल मिस्त्री के घर के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला था। इसके बाद मुकदमा अपहरण व हत्या में तरमीम किया गया था। टीमें घटना के खुलासे के लिए लगीं थीं। घटना में पड़ोसी रामवती का नाम प्रकाश में आया।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को रामवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो घटना का खुलासा हो गया। उसने बताया कि बेटे सचिन का मृतक के चाचा कौशल (11) से कंचा खेलते समय विवाद हो गया था। कौशल ने उसके बेटे का पहले से टूटा हाथ मरोड़ दिया था।
बेटे ने रोकर उसे जानकारी दी थी। इससे नाराज होकर चबूतरे पर खेल रहे उसके भतीजे कृष्णा को उसने घर बुला लिया था। उसे जान से मारने की नियत से धक्का दे दिया। उसकी दीवार में सिर टकराने से मौत हो गई थी। इसके बाद मुंह में भूसा भर दिया था। एक प्लास्टिक की बोरी में बंद कर शव को घर में बक्से के पीछे रख दिया था।
पुलिस की सख्ती से पकड़े जाने के डर से दूसरे दिन रात में शव को झाड़ियों में फेंक आई थी। एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बोरी बरामद कर ली गई है।
घर में रखा था शव, परिजन को नहीं लगी भनक
मासूम की हत्या करने के बाद महिला ने शव को बोरी में बंद करके घर में बक्से के पीछे छिपा कर रख दिया। दो दिन तक घर में ही शव रखा रहा। इसकी भनक परिजनों तक को नहीं लगी। मां की ममता को कलंकित करने वाली इस महिला को लोग कोस रहे हैं।
कंचा खेलने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी अनुसार कंचा खेलने को लेकर सचिन और उसके चाचा का कौशल का आपस में विवाद हो गया था. कौशल ने गुस्से में सचिन का चोटिल हाथ मोड़ दिया. जब यह बात सचिन ने अपनी मां रामवती को बताई तो वो काफी नाराज हो गई. उसने देखा कौशल का 4 वर्षीय भतीजा कृष्णा चबूतरे पर खेल रहा था. उसे रामवती अपनी गोद में उठाकर अपने घर ले आई . फिर घर के पिछले हिस्से में ले जाकर मासूम को जोर से धक्का मारा. जिससे उसका सिर का पिछला हिस्सा दीवार से टकरा गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.
12 साल बाद घर में हुआ था बच्चा
4 वर्षीय मृतक बच्चे के बाबा रामेश्वर रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने बताया बेटे की शादी के 12 साल बाद उनके घर में पोता हुआ था. पोता आने के बाद उनके घर में रौनक लौट आई थी. सुबह होते ही जब तक वह पोते का मुंह नहीं देख लेते थे तब तक पानी भी नहीं पीते थे. उन्होंने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.