उत्तराखंड के पौड़ी में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 21 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से काड़ा तल्ला जा रही 50 बारातियों से भरी बस ग्राम सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. हादसा रात करीब 8 बजे बीरोंखाल के सीमडी के पास हुआ. फिलहाल मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं.
सूत्रों का कहना है कि खाई ज्यादा गहरी होने की वजह से रेस्क्यू करने में मुश्किल आ सकती है. रात के अंधेरे में संपर्क होना मुश्किल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पौड़ी के धुमाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिखणीखाल बीरोंखाल मोटर मार्ग पर हादसा हुआ है.
यहां सीमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही बस खाई में जा गिरी. सूत्रों के मुताबिक, बस में करीब 45-50 लोग सवार थे. बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी. रास्ते में अचानक बस अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हो गया।
कोट्द्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर दूर ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि खाई करीब 500 मीटर गहरी है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
डीजीपी बोले- अब तक छह लोगों को निकालकर भेजा जा चुका है अस्पताल
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बस 500 मीटर की खाई में गिर गई है. इस हादस में अब तक 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा जा चुका है. एसडीआरएफ कोटद्वार औ पौड़ी की टीमें भी रवाना हुई हैं. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर के दायरे वाले थानों को भी सूचना दे दी गई है. वहां की पुलिस को मौके पर पहुंचने को कहा गया है.
मुख्यमंत्री धामी बोले- टीमें रवाना कर दी गई हैं. प्रार्थना है कि सब सुरक्षित रहें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बहुत दुखःद घटना है. लगभग 45 लोग बस में सवार थे. बस गहरी खाई में गिर गई है. वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है. मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए.उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए. सीएम धामी ने कहा कि घटनास्थल के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. वहां पर ग्रामीणों द्वारा भी बचाव कार्य किया जा रहा है. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब सुरक्षित रहें.
उत्तरकाशी में भी आफत, 11 पर्वतारोही अभी भी बर्फीले तूफान में फंसे
उधर, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी आफत आन पड़ी है. यहां 5 हजार फीट से ज्यादा ऊंची द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी पर बर्फीले तूफान के कारण 29 पर्वतारोही फंस गए. हालांकि, कड़ी मशक्कत कर 8 लोगों को बचा लिया गया. मामले में अब तक 10 की मौत की खबर भी है. एसडीआरएफ और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी क्षेत्र की रेकी कर रहे हैं. यानी अभी भी 11 की खोजबीन की जा रही है.