Bachelor of Vocational Course: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की परीक्षा में पूछी गई बीफ बनाने की विधि,भड़के छात्र, मचा बवाल




बीएचयू की परीक्षा में पूछी गई बीफ बनाने की विधि,भड़के छात्र, मचा बवाल

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में बीते दिनों बीफ पर पूछे गए सवाल के बाद अब बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में बीएचयू (BHU) के छात्रों ने अब कुलपति से शिकायत की है। दरअसल, बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (Bachelor of Vocational Course) में बीफ से जुड़ा सवाल किया गया था।

Banaras Hindu University University beef question:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट की सेमेस्टर परीक्षाएं हो रही हैं. इसमें एक प्रश्न पत्र में पूछा गया सवाल विवाद का कारण बन गया है. विवाद ऐसा की छात्रों ने प्रश्न पत्र बनाने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने के लिए कुलपति को पत्र सौंपते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है . क्या है पूरा मामला, जानिए.


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में बीते दिनों बीफ पर पूछे गए सवाल के बाद अब बवाल खड़ा हो गया है। इस मामले में बीएचयू (BHU) के छात्रों ने अब कुलपति से शिकायत की है। दरअसल, बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (Bachelor of Vocational Course) में बीफ से जुड़ा सवाल किया गया था। इस संबंध में पेपर में यह सवाल पूछे जाने की खबर जैसे ही बाहर आई तो विवाद खड़ा हो गया. और छात्रों में आक्रोश फैल गया।


उन्होंने बीएचयू के कुलपति को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की। साथ ही उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की। छात्रों ने यह भी कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। दरअसल, बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के दूसरे सेमेस्टर के पेपर में 'कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट' (Catering Technology and Hotel Management) के सेक्शन ए में बीफ को लेकर सवाल (Beef Question ) पूछा गया था।



प्रश्नपत्र को लेकर बवाल

सेक्शन ए के तीसरे प्रश्न में छात्रों से पूछा गया, 'बीफ का एक वर्गीकरण लिखिए और इसकी व्याख्या कीजिए।' यह पूछा गया सवाल 'कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट' के पेपर में 15 नंबर का था। इस खंड में कुल तीन प्रश्न थे, जिनमें से दो प्रश्नों का उत्तर देना था। वहीं, सवाल को लेकर तत्काल विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में विवाद खड़ा हो गया। बुधवार दोपहर छात्रों की भीड़ कुलपति से मिलने केंद्रीय कार्यालय पहुंची. हालांकि इस दौरान कुलपति मौजूद नहीं थे।


ऐसे में छात्रों ने उनकी अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने बताया कि बी-वॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल) के दूसरे सेमेस्टर के प्रश्न पत्र में बीफ क्या है, इसका वर्गीकरण करने, बनाने की विधि पर सवाल पूछा जाना गलत है। उन्होंने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय (Pandit Madan Mohan Malviya) हमेशा गोहत्या के खिलाफ थे।

प्रश्न पत्र बनाने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग

प्रश्न पत्र सार्वजनिक होने के बाद विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. छात्रों ने इस पर आपत्ति जताते हुए प्रश्न पत्र बनाने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है. इस मांग को उन्होंने लिखित रूप से विश्वविद्यालय के कुलसचिव को भी सौंपा है. छात्रों का कहना है कि लगातार विश्वविद्यालय में हिंदू संस्कृति को चोट पहुंचाने का घटना चल रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.


विवि की ओर से आया बड़ा बयान


प्रकरण के सामने आने के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के असिस्टेंट पीआरओ की ओर से बयान जारी किया गया है। उनकी ओर से कहा गया है कि छात्रों के एक समूह ने बीफ पर परीक्षा प्रश्न के बाद रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा है। पूछा गया सवाल कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड होटल मैनेजमेंट कोर्स के पाठ्यक्रम से था। दुर्भाग्यपूर्ण है कि विवाद खड़ा किया जा रहा है।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form