BJP MP ArjunLal Meena की दो पत्नियां, 'पतिदेव' ने दोनों के साथ मनाया करवा चौथ, सोसल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

 


Karwa Chauth 2022: सुहागिनों का पर्व करवा चौथ गुरुवार को देश-दुनिया में पूरे विधि-विधान के साथ मनाया गया. इस बीच राजस्थान के उदयपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद अर्जुनलाल मीणा भी सुर्खियों में रहे. दरअसल, 58 साल के सांसद मीणा ने करवा चौथ का पर्व अपनी दो पत्नियों के साथ मनाया. 


आपको बता दें कि उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की दो पत्नियां है. दोनों साथ ही रहती है. एक राजकुमारी मीणा है जो अध्यापिका है दूसरी पत्नी गृहणी है. दोनों साथ मे घर पर मिलजुलकर हंसी खुशी से रहती है और दोनों सगी बहने हैं. करवा चौथ के अवसर पर दोनों ने कथा सुनी और चांद निकलने पर अपने पति सांसद मीणा को परम्परा अनुसार तिलक निकाल कर उनकी आरती की और दोनों ने साथ मे छन्नी से अपने चांद मीणा के दर्शन किए. सांसद मीणा ने कहा कि हर साल दोनों पत्नियां व्रत करती है. इनकी वजह से ही मैं लम्बी बीमारी से ठीक होकर पुनः घर आया हुं हम सभी खुश हैं.



पहली पत्नी से नहीं हुआ बच्चा तो की दूसरी शादी


मीणा की पहली शादी साल 1993 में हुई थी लेकिन पहली पत्नी से बच्चा नहीं होने पर उन्होंने पहली पत्नी की ही बहन से दूसरी शादी कर ली थी. साल 2001 में मीना की ही पहली पत्नी की सगी छोटी बहन राजकुमारी से शादी की. दूसरी प​त्नी राजकुमारी से सांसद के एक बेटा और एक बेटी है.



दो बार से उदयपुर सांसद


गौरतलब है कि उदयपुर से सांसद अर्जुनलाल मीणा लगातार दूसरी बार जीत हासिल की हैं. मीणा ने पहली बार साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी इसके बाद साल 2019 में मीणा फिर उदयपुर से जीत दर्ज की. इससे पहले मीणा साल 2003 से 2008 तक विधायक भी रह चुके हैं. उदयपुर के ही रहने वाले मीणा कि उच्च शिक्षा भी उदयपुर से ही हुई है. मीना ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से एमकॉम के साथ साथ बीएड और एलएलबी की डिग्री हासिल की है.


More Read: 

Bihar: पति ने करवाचौथ पर पत्नी को दिया अनोखा गिफ्ट, प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी


Ghaziabad Wife Beat Husband: करवा चौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग कराने गए पति की पत्नी ने भरे बाजार की पिटाई; पढ़िए फिर क्या हुआ


Viral Video: 'नेताजी' के निधन की खबर पर महराजगंज से अकेले सैफई के लिए निकला नन्हा समर्थक, कानपुर में GRP ने पकड़ा, अखिलेश ने भेजी गाड़ी


UP:पिता ने मोबाइल देखने से मना किया तो बेटी ने फंदे से लटककर दे दी जान; जांच में जुटी पुलिस

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form