उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में कोर्ट के आदेश पर परशुरामपुर पुलिस ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार शाही ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता के गांव के ही रहने वाले तीन आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच थाने के अपराध निरीक्षक रामेश्वर यादव को सौंपी गई है।
परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले ताज मोहम्मद के घर 15 मई 2022 को गई थी। घर पर ताज मोहम्मद और मोहसिन रजा ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीला दिया। बेसुध होने के बाद दोनों ने दुष्कर्म किया।इस दौरान मोहसिन रजा ने अश्लील वीडियो बना लिया। शिकायत करने पर वीडियो दिखाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगे। इनके साथ गांव के एक अन्य शख्स ने अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर ताज मोहम्मद, मोहसिन रजा और केशवराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Tags
BASTI NEWS