उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में ससुराल जाने के लिए घर से निकले युवक का सोनहा थाना क्षेत्र के मुड़िला अव्वल गांव के निकट तालाब किनारे बुधवार सुबह शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली पूरब गांव निवासी इसराइल (28) का शव मिला है। उन्होंने आशंका जताई कि युवक की मौत बाइक से गिरने के कारण लगी चोट के कारण हो सकती है।
परिजनो के अनुसार इसराइल मंगलवार की रात लगभग 10 बजे घर से अपनी ससुराल रुधौली थाना क्षेत्र के मैनी जा रहा था। पुलिया के निकट पहुंचते ही किसी जानवर के सामने आ जाने से पुलिया की दीवार से टकरा गया। दुर्घटना के बाद बाइक का अगला पहिया रेलिंग के बगल लगे पत्थर में फंस गया, जिससे मोटरसाइकिल पानी भरे खाई में जाने से बच गई। जबकि इसराइल की मौके पर मौत हो गई।
बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पुलिया के बगल लगे पत्थर में बाइक फंसी होने व सवार को मृत देख इस बात की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया व शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घरवालों का रो- रो कर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक शशांक शेकर राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है लेकिन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।