उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में एमबीबीएस की आड़ में न्यूरो स्पाइन का बोर्ड लगाकर मरीजों को गुमराह किए जाने की शिकायत पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले में मालवीय रोड पर स्थित हास्पिटल को सील कर दिया गया है
नोडल अधिकारी/ एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजियाने कहा कि संचालक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।स्पष्ट जवाब न मिलने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हास्पिटल का पंजीकरण सात मई 2022 को सीएमओ कार्यालय से हुआ है।बताया कि मालवीय रोड स्थित ड्रिम अस्पताल एमबीबीएस के नाम पर पंजीकरण है। नियमों का उल्लंघन और नियमों को ताक रखकर संचालक ने हास्पिटल पर न्यूरो स्पाइन की सेवा और ब्रेन का एक्स-रे आदि की सुविधा दिए जाने का लगाया है।
इसकी शिकायत हुई थी। शिकायत के आधार पर सीआरओ नीता यादव ने नायब तहसीलदार सदर केके मिश्रा व एसीएमओ की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश जारी किया। छापेमारी के दौरान बोर्ड लगा हुआ मिला, जबकि न्यूरो स्पाइन व ब्रेन एक्स-रे संबंधित कोई अभिलेख व चिकित्सक नहीं मिले।नोडल अधिकारी/ एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजियाने कहा कि संचालक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।स्पष्ट जवाब न मिलने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।