मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है जहां कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गंवाइया निवासी 30 वर्षीय ताहिरा खातून पत्नी अब्दुल सलाम का शव गुरुवार की सुबह घर मे छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला।
परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी प्रदीप कुमार सिंह की टीम ने मृतका के पिता मुस्तफा हुसैन निवासी रामवापुर कला थाना नगर के प्रार्थना पत्र पर शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ताहिरा खातून की शादी करीब नौ वर्ष पूर्व बहादुरपुर में अब्दुल सलाम के साथ हुई थी। पति अब्दुल सलाम व ससुर रोटी रोजी के लिए विदेश में रहते हैं। ताहिरा खातून अपनी सास, ननद व दो बच्चों के घर पर साथ रहती थी।उसके दो बच्चे हलीमा (5) तथा सलमान (3) हैं।
मृतका के पिता मुस्तफा हुसैन निवासी रमवापुर कला थाना नगर ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे बेटी ताहिरा का फोन आया था। उसने बताया कि पति अब्दुल सलाम व ससुर जो इस समय बाहर है फोन पर तथा घर साथ रह रही सासु कह रहे कि तुम अलग रहो। जिससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है। उन्होने कहा कि बेटी को बताया उनके पैर में घाव हो गया है जैसे सही होगा वह आकर सबको समझायेंगे।