बस्ती: एसपी व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों मनाई गांधी जयंती, ली सत्य एवं अहिंसा की शपथ




बस्ती । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस लाइन बस्ती में उनके चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को सत्य एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई ।

 महोदय द्वारा सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र तथा उनके द्वारा दिखाये गये सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाना होगा जो घर, आंगन तक ही सीमित न रहकर हमारे मन व कर्म मे भी हो। 

गरीब व असहाय लोगों के प्रति उदारता एवं सहानुभूति के साथ उनका आदर सत्कार करें। ईश्वर नें हम सबको यह अवसर दिया है कि हम सब ऐसे सभी लोगों की सेवा कर सकें, यह वर्दी हम सबकी शान है और सदैव इसकी गरिमा को बरकरार रखना हम सबका प्रथम कर्तव्य है। हमें अपने कर्तव्य को सर्वोपरि रखते हुए पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से प्रत्येक व्यक्ति की सहायता व सहयोग करना है। ऐसे महान व्यक्तित्व का सपना तभी पूर्ण होगा जब हम सब शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे। 

अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा पुलिस कार्यालय में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। गांधीजी के आदर्श व विचारों से पुलिस कर्मियों को अवगत कराया गया।

 जनपद के प्रत्येक थाना एवं कार्यालयों पर भी सम्बन्धित अधिकारी एवं प्रभारी द्वारा राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर करते हुए हर्षोल्लास के साथ गांधी जयंती मनाया गया।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form