उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी क्षेत्र में कुआनो नदी के चौरा पुल के पास जंगल में एक युवक का शव पेड़ की लता से लटकता मिला। सूचना पाकर गौर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेन्द्र पटेल ने बताया कि मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया निवासी बजरंगी (20) पुत्र रामकरन चार दिनों से घर से लापता थे। परिवार के लोगों के अनुसार, उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। तीन भाई और एक बहन में वह सबसे बड़े थे। बताया जा रहा है कि सात अक्तूबर को बजरंगी घर से नाराज होकर निकले थे। वह कहीं चले गए होंगे, यह सोच परिवार के लोग पुलिस को सूचना दिए बिना खुद ही पता लगाने में जुटे थे। कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह जब कुछ लड़के कुआनो नदी के चौरा पुल के पास घूमने गए तो उनकी नजर पेड़ से लटके बजरंगी के शव पर पड़ी।
प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेंद्र पटेल ने बताया कि मृतक युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।