उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गोरखपुर-लखनऊ रेल खंड पर स्थित वाल्टरगंज थाने के अटरा रेलवे पुल पर पटरी के बीच बुधवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह शव की शिनाख्त करवाने में जुट गए।इसी बीच थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी आबिदा खातून पत्नी मोहम्मद अफजल अपने पुत्र के गुम होने की सूचना देने थाने पर पहुंचीं। पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की तस्वीर दिखाई तस्वीर देखकर आबिदा ने उसकी पहचान अपने 22 वर्षीय पुत्र मुबारक के रूप में की।
एसओ योगेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार है।
Tags
BASTI NEWS