देवरिया: पत्नी गई PET Exam देने तो पति बना शोले का वीरू, बोला- मेरी माधुरी को बुलाओ वरना...मैं कूद जाऊंगा



पत्नी गई PET Exam देने तो पति बना शोले का वीरू, बोला- मेरी माधुरी को बुलाओ वरना...मैं कूद जाऊंगा


उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में फिल्म शोले का चर्चित सीन देखने को उस समय मिला जब एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर पत्नी को बुलाने की जिद्द करने लगा. यह घटनाक्रम करीब दो घंटे तक चला. पत्नी से फोन पर पुलिस ने बात की तो पता चला कि वह PET की परीक्षा देने लखनऊ गई है. स्थानीय युवकों की मदद से पुलिस ने युवक को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा.


बच्चों के साथ अलग रहती है पत्नी

युवक की पत्नी संविदा पर ANM पद पर कार्यरत हैं. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. दोनों अलग-अलग किराए के मकान में रहते हैं और मूलतः जौनपुर जिले के रहने वाले हैं. तरकुलवा थानाध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने बताया कि युवक को पानी की टंकी से नीचे उतार लिया गया है. उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता है. दोनों को थाने बुलाया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि 35 वर्षीय आंनद नाम का युवक जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के चवरी गांव का निवासी है. जिसकी शादी चार साल पहले माधुरी से हुई थी. वह भी जौनपुर की ही रहने वाली है. पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है. जिसके कारण पत्नी अपने बच्चे के साथ पति से अलग तरकुलवा कस्बे में ही किराए के मकान में रहती है. 

More Read : पति ने करवाचौथ पर पत्नी को दिया अनोखा गिफ्ट, प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी

शनिवार को माधुरी परीक्षा के लिए लखनऊ गई थी. इधर, रविवार दोपहर में माधुरी का पति आनंद तरकुलवा थाना परिसर के बगल में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और पत्नी को बुलाने की जिद करने लगा. नहीं बुलाने पर कूदने की बार-बार धमकी भी दे रहा था.ये सब देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक को उतारने के प्रयास किए लेकिन वह टस से मस नहीं हो रहा था.  


पानी की बोतल देने गए युवकों ने उतारा

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पहुंच गई और युवक को नीचे उतारने का काफी प्रयास किया। लेकिन युवक पत्नी को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। काफी मशक्कत के बाद कस्बे के दो युवक उसे पानी का बोतल देने का बहाना करके ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। युवकों ने उसे पकड़कर टैंक से नीचे उतारा तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

More Read: BJP MP ArjunLal Meena की दो पत्नियां, 'पतिदेव' ने दोनों के साथ मनाया करवा चौथ, सोसल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

युवक को हिरासत में लिया

जब पत्नी से संपर्क किया गया तो उसने लखनऊ में PET की परीक्षा देने जाने की बात बताई।थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है तथा पत्नी को कल थाने बुलाया गया है।


More Read:

Vaishali Thakkar Suicide:'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वैशाली ठक्कर का मिला शव, फांसी लगा खुदकुशी; सुसाइड नोट बरामद

रेलवे ने दिया बड़ा झटका; 3 गुना हुआ टिकट का दाम, Platform तक नही पहुँच पाएगा आदमी आम...जानिए नया रेट

Siddharthnagar में बड़ा हादसा: विवाह घर में शरण लिए बाढ़ पीड़‍ितों पर गिरा पिलर; दो सगी बहनों समेत तीन की मौत

UP: कानपुर में फैक्ट्री मजदूरों ने मांगा दिवाली बोनस, 150 मजदूरों को मालिक ने फैक्ट्री से निकाला.



theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form