फिल्म आदिपुरुष के टीजर का हर तरफ विरोध हो रहा है। अब रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रामायण जैसे ग्रंथ से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए
दीपिका चिखलिया ने कहा, "मैंने आदिपुरुष का बिल्कुल टीजर देखा है। मुझे लगता है कि रामायण की कहानी एक सच्चाई की कहानी है और इसे VFX से जोड़ना सही नहीं लगा। यह मेरे निजी विचार है। लोग कह रहे हैं कि फिल्म में हनुमान जी ने लेदर पहना है, लेकिन टीजर में मुझे कुछ साफ नजर नहीं आया। लेकिन अगर ऐसा है तो मुझे लगता है कि वाल्मिकी जी और तुलसी जी ने जिस सच्चाई के साथ रामायण को लिखा है, उससे छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है हमे इसे संभाल कर रखना चाहिए, क्योंकि यह देश की धरोहर है।"
वहीं, 'महाभारत' फेम नीतीश भारद्वाज ने भी 'आदिपुरुष' के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि- "मैंने आदिपुरुष फिल्म का टीजर देखा। मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि किस तरह फिल्ममेकर्स मॉडर्न तकनीक की मदद से फिल्म को एक अलग और अच्छा विजन दे रहे हैं। हमारे साधूओं ने 'रामायण' और 'महाभारत' को लिखा है, यह देखकर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है। मुझे टीजर पसंद आया है। उम्मीद है कि हमारी जनता को भी यह फिल्म अच्छी लगेगी। मैं ओम राउत को बधाई देता हूं। इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हूं।"
शक्तिमान के मुकेश खन्ना ने दी प्रतिक्रिया
इससे पहले मुकेश खन्ना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए काफी नाराजगी जाहिर की थी। मुकेश खन्ना ने कहा कि मैं उनमें से नहीं हूं जो विवाद खड़ा करना चाहते हैं। आज के समय में जब फिल्मों का बायकॉट हो रहा है। आप फिर से लोगों से पंगे ले रहे हैं। आपने समझदारी क्या जेब में रख दी है। राम जी ना राम दिख रहे हैं और न रावण 'रावण' दिख रहे हैं। अगर आप कहते हैं कि अभिव्यक्ति की आजादी है तो अपने धर्म के लिए भी ऐसा काम करिए।
Tags
Entertainment