उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में करवा चौथ (Karva Chauth) के दिन पति अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और मार्केट में पति की पिटाई कर दी. करवाचौथ के दिन पति प्रेमिका को तुराब नगर (Turab Nagar) में शॉपिंग करा रहा था. इस दौरान पत्नी ने पीछा कर तुराब नगर मार्केट में प्रेमिका और पति का पीछा किया और फिर उसे रंगे हाथ पकड़ उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोर्ट में चल रहा है पति-पत्नी का मामला
तुराब नगर मार्केट में पति, पत्नी और प्रेमिका के हंगामा को देख पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने इस मामले को संभाला और पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची. इस मामले में सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता पत्नी प्रीति ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2017 में मेरी शादी विजय नगर निवासी राहुल से हुई थी. हम दोनों का मामला न्यायलय में चल रहा है. तुरब नगर मार्केट में पति राहुल अपनी प्रेमिका को करवा चौथ के दिन शॉपिंग करा रहा था. हमारा 4 साल का बेटा भी है यह हमें अपने साथ नहीं रखना चाहता है. यह अपनी प्रेमिका राखी के साथ घूम रहा है, जिसको हमने आज रंगे हाथो पकड़ लिया.
Video:
आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि तुराबनगर बाजार में मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद जांच में पाया गया कि शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका के साथ खरीददारी कर रहा था। अब युवक की पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। सीओ अंशु जैन के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। पति से विवाद चल रहा है तथा कोर्ट में मामला भी चल रहा है। महिला का पति किसी अन्य लड़की को शॉपिंग करा था, जिसे महिला ने रंगे हाथ पकड़ लिया। युवक को पुलिस पकड़कर थाने ले आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।