ICC T20 World CUP: सचिन तेंदुलकर ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया को दी अहम सलाह, खास तरह के बल्लेबाज के महत्व का किया जिक्र

 


Sachin Tendulkar T20 World Cup 2022: पूरी दुनिया 23 अक्टूबर के इंतजार में बैठी है, दरअसल रविवार को टी20 वर्ल्डकप (T20 World CUP) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मेगा क्लैश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। सचिन के अनुसार, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराकर जीत से शुरुआत करेगी। साथ ही उन्होंने चार फाइनलिस्ट टीमें भी चुनी हैं।

 भारतीय टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी शानदार शुरुआत की है. पहले ही वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है. मगर वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पहले तो पीठ की चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए.


इसके बाद आखिरी मौके पर चोटिल दीपक चाहर को भी बाहर होना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम ने बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया. शमी ने पहले ही प्रैक्टिस मैच में अपनी धार भी दिखाई. उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट लेकर भारत को वॉर्म-अप मैच जिताया.


'बुमराह टीम के साथ नहीं हैं, यह एक बड़ा नुकसान'

अब लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी शमी की तारीफ की है. उन्होंने शमी को बुमराह का परफेक्ट रिप्लेसमेंट बताया है. सचिन ने कहा कि शमी ने खुद को साबित किया है. वही बुमराह का सही ऑप्शन हैं. हालांकि सचिन ने ये भी कहा है कि बुमराह का टीम से बाहर होना कहीं ना कहीं टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है.

सचिन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'बुमराह टीम के साथ नहीं हैं, यह एक बड़ा नुकसान है. हमें एक स्ट्राइक बॉलर चाहिए था. एक ऐसा तेज और शानदार गेंदबाज, जो बल्लेबाजों पर धावा बोल सके और विकेट निकालकर दे सके. शमी ने यह साबित किया है. वह बुमराह का सही रिप्लेसमेंट नजर आ रहा है.'


अर्शदीप की तारीफ में सचिन ने क्या कहा?

वर्ल्ड कप मिशन पर गई भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी हैं. सचिन इनसे भी काफी प्रभावित हुए हैं. सचिन ने अर्शदीप के लिए कहा, 'अर्शदीप ने काफी उम्मीदें जगाई हैं और वह एक संतुलित गेंदबाज नजर आया है. मैंने उसमें एक खास चीज जो देखी है, वह उसका कमिटमेंट है. आप जब कोई प्लेयर को गौर करते हैं, तो उसका माइंडसेट ही देखते हैं.'

सचिन ने कहा, 'मुझे यह अच्छा लगा कि अर्शदीप के पास अपना प्लान है और वह उसके लिए कमिट है. इस टी20 फॉर्मेट में बेहद जरूरी होता है कि आपके पास प्लान हो, क्योंकि बल्लेबाज कुछ नए और ढीले शॉट्स खेलते हैं. ऐसे में यदि आपके पास कोई प्लान होगा, तो बेहतर होगा कि आप उस पर अच्छे से अमल करें.'

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

गौरतलब है कि, ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 में 16 अंतर्राष्ट्रीय टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form