Jio 5G Free Welcome Offer: जियो दे रहा Free अनलिमिटेड 5G Data और Calling, फोन में ऐसे Jio 5G करें एक्टिवेट

 


Jio 5G Welcome Offer: रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से 4 शहरों में 5G सर्विस को रोलआउट कर दिया गया है। इसी के साथ जियो 5G वेलकम ऑफर का ऐलान कर दिया है। जिसमें यूजर्स को मुफ्त में 5G सर्विस ऑफर की जा रही है। यह मुफ्त 5G इंटरनेट कॉलिंग और डेटा की सुविधा लागू रहेगी, जब तक जियो की तरफ से 5G रिचार्ज प्लान को नहीं लॉन्च करक दिया जाता है.

क्या है जियो का वेलकम ऑफर?
1. Jio True 5G वेलकम ऑफर Jio यूजर्स के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में इनवाइट के जरिए लॉन्च किया जा रहा है।
2. इन ग्राहकों को 1Gbps तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा।
3. जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे, अन्य शहरों के लिए बीटा टेस्टिंग को ओपन किया जाएगा।

4. यूजर्स इस बीटा ट्रायल का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
5. इनवाइट के जरिए बीटा ट्रायल कर रहे 'Jio वेलकम ऑफर' यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नहीं बदलना होगा, हालांकि शर्त यह है कि उसका मोबाइल 5g होना चाहिए। Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।
6. Jio सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ भी काम कर रहा है ताकि ग्राहकों के पास चुनने के लिए 5G डिवाइस की व्यापक रेंज हो।

कौन से यूजर्स उठा पाएंगे JIO 5G सर्विस का लुत्फ

यूजर्स 5G सर्विस के लिए आपके पास 5G फोन होना चाहिए। लेकिन नए सिम की जरूरत नहीं होगी।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और वाराणसी में रहने वाले जियो यूजर्स 5G सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे।

जियो 5जी वेलकम ऑफर (Jio 5G Welcome Offer) में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें आपको 1gbps की रॉकेट जैसी स्पीड मिलती है। जिससे यूजर्स 2 से 4 सेकेंड में 2GB की मूवी को डाउनलोड कर पाएंगे।

जियो का 5G वेलकम ऑफर इन्विटेशन बेस्ड होगा। मतलब यह सभी के लिए नहीं होगा। इसके लिए जियो की तरफ से इनवाइट जारी किया जाएगा।


कैसे हासिल करें जियो वेलकम इनवाइट

इस बारे में जियो (Jio) की तरफ से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक वेलकम ऑफर इनवाइट (Welcome Offer invite) को MyJio App से देखा जा सकता है। अगर आप इन चार शहरों में रहते हैं, और आपके पास 5G फोन हैं, तो आपको MyJio ऐप पर इनवाइट जारी किया जाएगा।


5G jio प्लान

jio Welcome Offer में यूजर्स को फ्री 5G सर्विस दी जाएगी। ऐसी संभावना है कि जियो की तरफ से अगले कुछ माह में 5G प्लान को लॉन्च किया जा सकता है। मोबाइल इंडिया कांग्रेस में आकाश अंबानी कहा था कि जियो की तरफ से सस्ती दर पर 5G सर्विस ऑफर की जाएगी।

कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 5G सर्विस ऑफर की जा रही है. जबकि कुछ स्मार्टफोन में OTA सॉफ्टवेयर जारी करके के बाद 5G सर्विस मिलेगी। iPhone यूजर्स को 5G सर्विस के इस्तेमाल के लिए इंतजार करना होगा। जल्द iPhone 13 और iPhone 14 के लिए 5G सॉफ्टवेयर रिलीज किय जाएगा।

जियो जल्द 5G नेटवर्क को बढ़ाकर 8 शहरों तक करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंफर्म किया कि दिसंबर 203 तक जियो की कवरेज देशभर में हो जाएगी। वही एयरटेल मार्च 2024 तक देशभर में अपनी 5G सर्विस को रोलआउट करेगा। एयरटेल 5G प्लस सर्विस को देश में 8 शहरों को रोलआउट कर दिया गया है।


iPhone वालों को क्यों नहीं मिल रहा 5जी का नेटवर्क ...

Airtel 5G Plus को लेकर एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर उन सभी फोन की लिस्ट जारी की है जिनमें एयरटेल का Airtel 5G Plus सपोर्ट करेगा। इस लिस्ट में सभी आईफोन की लिस्ट भी है लेकिन लिस्ट के साथ यह भी लिखा है कि सभी आईफोन में Airtel 5G Plus तभी सपोर्ट करेगा जब एपल की ओर से सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा।

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form