Kohli-Fan KILLS Rohit-Fan: RCB का उड़ाया मजाक, तो बैट से सिर फोड़ा, विराट के फैन ने की रोहित सपोर्टर की हत्या

 


क्रिकेट के फै़न्स के पागलपन की खबरें तो आपने सुनी ही होगी. कोई मैच हारने पर टीवी फोड़ देता है, कोई पूरे शरीर को रंग लेता है, कोई इसकी दिवानगी में पूरी दुनिया घूम लेता है. इसका एक दूसरा पहलु भी है, जिसमें लोग अपना आपा खो देते हैं और आहत हो जाते हैं और घटना फिर वो रूप ले लेती है, जैसा नहीं लेना चाहिए.

भारत में क्रिकेट को लेकर फैन अपने जज्बात जाहिर करते हैं और टीम इंडिया को जीभरकर सपोर्ट करते हैं. सिर्फ टीम ही नहीं, बल्कि पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर तो ये जज्बात जमकर उबाल मारता है. इंडियन प्रीमियर लीग के आने के बाद से ये फैनडम काफी ज्यादा बढ़ चुका है और कभी-कभार फैंस भारतीय खिलाड़ियों को लेकर ही सोशल मीडिया पर टकराते रहते हैं. मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस इस मामले में सबसे ज्यादा टकराते हुए दिखते हैं, लेकिन सोशल मीडिया से बाहर एक चौंकाने वाली घटना में कोहली के फैन ने कथित रूप से रोहित के फैन की हत्या कर दी.


ये रोंगटे खड़े करने वाला मामला है तमिलनाडु का, जहां IPL रोहित और कोहली के बीच दो फैंस के बीच ‘बेहतर खिलाड़ी’ की बहस जानलेवा साबित हुई. सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि जिन दो लोगों के बीच ये विवाद हुआ, वो आपस में दोस्त थे. जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के अरियालुर जिले के पोय्यूर गांव में पी विग्नेश और एस धर्मराज के बीच ये विवाद हुआ, जिसमें धर्मराज ने विग्नेश की हत्या कर दी.


दोस्त थे मरने और मारने वाला

अंग्रेजी समाचार पत्र द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कीलापलुर पुलिस के हवाले से बताया गया है कि धर्मराज और विग्नेश करीबी दोस्त थे और क्रिकेट के फैन थे. दोनों के बीच बीते मंगलवार 11 अक्टूबर की रात मल्लूर के सिडको इंडस्ट्रियल एरिया में क्रिकेट को लेकर चर्चा हो रही थी. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों ने इस दौरान शराब पी रखी थी कि और मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर चर्चा कर रहे थे.


उड़ाया मजाक, तो कर दी हत्या

यह घटना 11 अक्टूबर (मंगवार) की है जब धर्मराज और विग्नेश मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट गए थे. दोनों ही दोस्त शराब पीने के दौरान क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे. धर्मराज और विग्नेश को आरसीबी और मुंबई के हर आईपीएल मैच के बाद एक पार्टी करने की आदत थी. वैसे शर्त यह थी कि जिसमें हारने वाली टीम का समर्थक ही पार्टी के लिए खर्चा उठाएगा.


इसी तरह मंगलवार को शराब की पार्टी हुई थी जिसमें दोनों के बीच कहासुनी हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विग्नेश ने आरसीबी का और विराट कोहली का मजाक उड़ाया था. प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि विग्नेश ने धर्मराज के बारे में भी अनुचित टिप्पणी भी की थी. धर्मराज को बोलने में हकलाहट होती थी, ऐसे में विग्नेश इस बहाने भी उसका मजाक उड़ाता था. उस दिन विग्नेश ने आरसीबी की तुलना धर्मराज की बोलने की कठिनाई से करते हुए भी कुछ टिप्पणियां की थी.

पुलिस ने बताया, इस दौरान विग्नेश ने RCB और विराट कोहली का मजाक उड़ाया. विग्नेश अक्सर धर्मराज का मजाक बनाता था क्योंकि वह हकलाता है. उस दिन विग्नेश ने RCB और धर्मराज के बोलने की समस्या की तुलना की और मजाक उड़ाया. धर्मराज इससे भड़क गया और उसने पहले एक बोतल विग्नेश के सिर पर मारी और फिर बल्ले से भी सिर पर वार किया. वह तुरंत वहां से भाग गया.पुलिस ने हालांकि, इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया है.


मुंबई ने पांच बार जीता है खिताब

मुंबई इंडियस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 17 और आरसीबी ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. मुंबई अबतक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. वहीं आरसीबी की झोली अबतक खाली है.

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form