नासिक सिटी में एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद बस में आग लगने से 12 यात्रियों की मौत हो गई है. इस दर्दनाक हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए हैं.
Maharashtra’s Nashik Bus Accident : महाराष्ट्र में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है. शनिवार तड़के नासिक सिटी (Nashik City) में एक बस और ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद बस में आग लगने से 10 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है. इस दर्दनाक हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी पीटीआई के हवाले से मिली है. दुर्घटना को लेकर एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हादसा औरंगाबाद ( Aurangabad) रोड पर सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक बस-ट्रक दुर्घटना पर दुख जताया है.
लगभग 30 यात्री बस में थे सवार
जानकारी के मुताबिक बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर कोच प्राइवेट बस में लगभग 30 यात्री सवार थे. जिस ट्रक से बस की भिड़ंत हुई वह धुले (Dhule) से मुंबई (Mumbai) के रास्ते में थी. नंदुर नाका (Nandur Naka ) में बस ट्रक से टकरा गई और कुछ ही मिनटों उसमें आग लग गई. इस दिलदहला देने वाले हादसे में मरने वालों में ज्यादातर लोग दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार थे. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.
PM और CM ने किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नासिक में बस हादसे से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम शिंदे ने साथ ही ये निर्देश भी दिए हैं कि घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने हादसे की वजह जानने के लिए जांच के भी आदेश दे दिए हैं.
Video: