रेलवे ने दिया बड़ा झटका; 3 गुना हुआ टिकट का दाम, Platform तक नही पहुँच पाएगा आदमी आम...जानिए नया रेट



रेलवे ने दिवाली से लेकर छठ पर्व की भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट महंगा करने का फैसला लिया है. उत्तर रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह 5 नवंबर तक लागू रहेगा.

त्योहारों के बीच महंगाई का एक और झटका लगा है. यह झटका उन यात्रियों के परिजनों के लिए है जो अपने परिवार को स्टेशन छोड़ने जाते हैं. त्योहारों में ट्रेन में बिठाने के लिए सगे संबंधी प्लेटफॉर्म तक न जाएं इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किया है. उसके मद्देनजर रेलवे ने त्योहार के दौरान यात्रियों को ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी है. अपने सगे संबंधियों को ट्रेन में बिठाने के लिए अब प्लेटफॉर्म टिकट तीन गुना महंगा खरीदना पड़ेगा.

3 गुना बढ़ गया टिकट का दाम

उत्तर रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे दिल्ली से सभी बड़े स्टेशन पर लागू कर दिया है. जो 5 नवंबर तक लागू रहेगा मौजूदा नोटिफिकेशन के मुताबिक 10 रुपये वाली प्लेटफॉर्म टिकट के दाम अब 30 रूपये कर दिए गए हैं. दिल्ली के डीआरएम ने इसे पांच अक्टूबर से लागू करने का आदेश दिया है.


कभी 5 गुना बढ़ा था दाम

पिछले साल रेलवे ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट के दामों (Platform Ticket Price) में पांच गुना इजाफा किया था। देश के ज्यादातर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए गए थे। हालांकि, बाद में इसमें कमी कर दी थी। रेलवे ऐसा प्लेटफॉर्म पर भीड़ को कम करने लिए करता है।

इन स्टेशनों पर महंगा टिकट

डीआरएम के मुताबिक दुर्गापूजा के साथ ही दिल्ली से बाहर जाने वालों को दिल्ली एनसीआर के स्टेशनों पर काफी भीड़ लग जाती है इसी को ध्यान में रखते हुए 5 अक्टूबर से नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद और आनंदविहार स्टेशन पर प्रवेश के लिए 30 रुपये खर्च करना पड़ेगा. हालांकि कोरोना काल में भी टिकट 50 रुपये तक कर दिया गया था ताकि बेवजह भीढ़ न लगे.


त्योहारों के लिए लिया गया फैसला

रेलवे ने दिवाली से लेकर छठ पर्व की भीड़ को देखते हुए फिर से प्लेटफार्म टिकट महंगा करने का फैसला लिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुलतानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का मूल्य 10 रुपए की जगह 30 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. इन स्टेशनों पर यह व्यवस्था 2 अक्टूबर से लागू हो गई जो कि 5 नवंबर तक व्यवस्था बनी रहेगी.

1 दिन में 11 लाख यात्री
दिल्ली में त्योहारों के दौरान सभी स्टेशनों से 9 से 11 लाख यात्री एक दिन में यात्रा करते हैं खासकर दिवाली और छठ में जाने वालों की सबसे अधिक भीड़ होती है . इसमें प्लेटफॉर्म पर अपने परिजनों को चढ़ाने वालों की भीड़ ज्यादा होती रही है इसी को ध्यान में ऱखते हुए इस फैसला को रेलवे सही ठहरा रहा है.

More Read:









theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form