Shivraj Singh Chouhan ने तपाक से कुछ खाया, तभी ताक पड़े PM Modi....देखें वायरल वीडियों



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। स्टेज पर शिवराज जेब से निकालकर कुछ खा रहे थे, तभी मोदी की नजर उन पर पड़ गई। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन में 'महाकाल लोक' का लोकार्पण किया। महाकाल की नगरी में पीएम मोदी ने 'शिवभक्तों' को बड़ी सौगात दी। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ रहे। अब इस आयोजन के वीडियो का एक हिस्सा जमकर वायरल हो रहा है और लोग खूब मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है कि आखिरी सीएम की जेब में ऐसा क्या था कि उन्होंने पीएम मोदी के पास में होने के बावजूद जेब से निकाला और नजरें बचाकर तपाक से मुंह में डाल दिया। लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं तो मीम्स बनाने में भी जुट गए हैं।

दरअसल वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी और शिवराज आसपास बैठे हैं। मंच से घोषणाएं हो रही हैं। तभी शिवराज सिंह चौहान धीरे से जेब में हाथ डालकर कुछ निकालते हैं और तपाक से मुंह में डाल लेते हैं। उसी वक्त पीएम मोदी भी उनकी ओर देख पड़ते हैं और शिवराज हड़बड़ा जाते हैं। इसके बाद तो जैसे शिवराज को कुछ समझ ही नहीं आया कि क्या हो गया है। उनका मुंह खुला का खुला रह गया। आधा उठकर इधर-उधर भी देखा। इसे सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में प्रचारित किया जा रहा है। 
दरअसल, जिस वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान का ध्यान जेब में रखे 'सामान' की ओर था तभी मंच से यह ऐलान हो जाता है कि वह पीएम मोदी का स्वागत करें। कुछ ही पलों में हुए इस पूरे घटनाक्रम में लोगों ने 'मजे' लेने के लिए भरपूर मौका मिल गया।



एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, मामा शिवराज सिहं चौहान जैसे ही चिनिया बदाम खाए, पीएम मोदी ने रंगे हाथ पकड़ लिया... सीएम शिवराज सकपका गए.... इतिहास में मोदी द्वारा बोली गई बात एकदम सटीक बैठ रही है "न खाऊगा न खाने दूंगा...।" 


एक अन्य यूजर ने लिखा, ''बारात दरवाजे पर हो और कोई घराती चोरी से गुलाबजामुन खा रहा हो इसी बीच अचानक बिटिया का बाप झम्म से सामने खड़ा हो जाए तो ऐसी ही स्थिति बनती है जैसी शिवराज मामाजी के साथ बन रही।'' एक यूजर ने लिखा, ''मध्य प्रदेश के उज्जैन #महाकाल_लोक में मोदी बैठे थे शिवराज के "बाजू " और मामा दबा कर खा रहे थे "काजू"😀

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form