दरोगा द्वारा एलईडी बल्ब चुराने का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की डेट से पता चलता है कि रिकार्डिंग सात अक्तूबर की रात की है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, बल्ब चुराने का यह मामला फूलपुर थाना क्षेत्र का है। बता दें कि फूलपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश वर्मा की ड्यूटी रात की थी। इस दौरान प्रतापुर बैरियर पर तैनात ड्यूटी में गश्त के दौरान दरोगा एक बंद दुकान पर पहुंचे और इधर-उधर देखने के बाद वहां लगे बल्ब को चुपके से चुराकर जेब में डालकर चलते बने।
दरोगा को ये नहीं पता था कि उनकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सुबह जब दुकानदार ने देखा कि दुकान पर लगा बल्ब नहीं है, तो सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इस दौरान दरोगा द्वारा बल्ब चुराने का वीडियो देखने के बाद शख्स ने उसे वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हुई और मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो मामले का संज्ञान लिया। एसएसपी ने आरोपी दरोगा को आनन-फानन में निलंबित कर दिया।
LED बल्ब चुराता नजर आया दरोगा
प्रयागराज के एक दरोगा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक LED बल्व को चुराते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दरोगा धीरे-धीरे बल्ब की तरफ आता है और इधर-उधर देखने के बाद धीर से बल्ब को टच कर देखता है और इसके बाद वह बल्ब निकालकर जेब में रखता है, फिर वहां से चला जाता है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है।
बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बताया है कि प्रकरण का संज्ञान लिया गया, क्षेत्राधिकारी फूलपुर को जांचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस महकमे पर लोगों को तंज कसने एक मौका मिल गया है।
वीडियो पर लोगों ने कसा तंज
थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में तैनात इस उपनिरीक्षक यानी दरोगा का चोरी का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "दरोगा ने एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया, उन्हें नहीं पता था कि उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल की है." एक अन्य यूजर ने कहा कि, "उपनिरीक्षक की पहचान करके चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए."
सस्पेंड हुए दरोगा
फूलपुर का ये वीडियो (Phoolpur Viral Video) दशहरे में होने वाले भरत मिलाप के समय का बताया जा रहा है. इसी समय इस पुलिसकर्मी की ड्यूटी मेले में लगी हुई थी जब इसने इस छोटी चोरी की घटना को अंजाम दिया. अब चोरी तो चोरी ही होती है, चाहे वो बड़ी हो या छोटी. चोरी की है तो उसका परिणाम तो भुगतना ही पड़ता है. बिलकुल यही इस पुलिसकर्मी के साथ भी हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की पूरी जांच करने का आदेश दिया है.
क्या कहा है दरोगा ने..
हालांकि, आरोपी दरोगा ने अपना पक्ष रखते हुए, इस इल्जाम को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने दलील दी है कि रात में ड्यूटी के वक्त उन्हें झपकी आने लगी. बल्ब की रोशनी उनके चेहरे पर पड़ रही थी और वहां आसपास बल्ब ऑफ करने की जब कोई स्विच नहीं दिखा तो परेशान होकर बल्ब को ही उन्होंने निकाल दिया. उन्होंने आगे बताया कि बल्ब निकालने के बाद वहीं दुकान के पास ही रख भी दिया था. उन्होंने कोई भी चोरी नहीं की थी, लेकिन फिर भी दरोगा की दलीलें अनसुनी कर दी गई हैं और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.