UP: लखनऊ के बाद अब कानपुर में बड़ा हादसा, दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में गिरी, 27 की मौत; कई अन्य घायल




Kanpur Road Accident: ये तीर्थयात्री उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके अपने गांव कोरथा लौट रहे थे, तभी साढ थाना क्षेत्र में गौशाला इलाके के पास यह ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. पुलिस भी हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी सीएचसी भेजा गया, जहां 27 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों का इलाज चल रहा है.


Kanpur Accident: कानपुर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है, जहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जानकारी के मुताबिक 27 लोगों की मौत की सूचना है जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू में जुटी हुई है. श्रद्धालु चंद्रिका देवी मंदिर उन्नाव से दर्शन कर वापस गांव कोरथा जा रहे थे. घटना साढ कस्बे के गौशाला के पास की है.


हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिये. 


कानपुर हादसे में मृतकों की सूची


1 मिथलेश 50वर्ष - पति रामसजीवन 
2 केशकली पति देशराज 
3 किरन &/.पिता शिवनारायण।   
4 - पारुल पिता रामाधर 
 5 - अंजली W/O रामसजीवन 
6 - रामजानकी &/.छिद्दू 
7 - लीलावती पति रामदुलारे 
8 - गुड़िया पति संजय 
9 - तारा देवी पति  टिल्लू 
10 - अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 - सान्वी पिता कल्लू 
12-  शिवम पिता कल्लू
13 - नेहा पिता सुंदरलाल 
14 - मनिसा पिता रामदुलारे 
15- ऊसा पति ब्रजलाल 
16- गीता सिंह पति शंकर सिंह
17 -  रोहित पिता रालदुलारे
18- रवी पिता शिवराम 
19 - जयदेवी पति शिवराम 
20 - मायावती पति रामबाबू
22 सुनीता पिता प्रहलाद 
23 - सिवानी पिता स्व रामखिलावन 
24 - फूलमती पति स्व सियाराम
 25 - रानी पति रामशंकर


सीएम योगी ने ट्वीट किया, ''जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा मृतकों के परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.''



कानपुर हादसे पर पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के साथ प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख का भुगतान किया जाएगा. साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. 


ये भी पढ़े:

Accident in Lucknow : ट्रक की टक्कर से 47 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, दस की मौत


MP Onion Price: 300 किलो प्याज बेचने पर मिले सिर्फ दो रुपये, कीमत देखकर किसान के आंखों से छलके आंसू; वायरल हुई विल की कापी


IRCTC: 20 रुपये की चाय पर रेलवे ने वसूला 50 रुपये का सर्विस चार्ज! टोटल खर्च 70 रूपए, रेलवे बोर्ड तक पहुंचा मामला


Viral Video: दरोगा ने महिला सिपाही के पति को 23 सेकेंड में जड़े नौ तमाचे


Agra Viral Video: दूसरी महिला के साथ होटल में रोमांस कर रहा था पति, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा और जानिए फिर क्या हुआ



theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form