UPSSSC PET Answer Key 2022: इस परीक्षा के लिए कुल 37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 12 लाख अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल नहीं हुए. यूपी पीईटी में सिर्फ 25 लाख अभ्यर्थी ही शामिल हुए.
UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी की परीक्षा समाप्त हो चुकी है. इस साल परीक्षा में 37 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. परीक्षा के दिन भीड़ होने के कारण कई उम्मीदवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बसों और ट्रनों में इतनी भीड़ होने के कारण कई लोगों की परीक्षा (UP PET Exam Answer Key 2022) भी छूट गई. कई उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा भी किया, हालांकि परीक्षा अब समाप्त हो चुकी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आंसर-की जारी होने के इंतजार कर रहे हैं.
अगले सप्ताह तक आंसर-की जारी होने की उम्मीद
आंसर-की जारी होने की कोई ऑफिशियल डेट भी अबतक सामने नहीं आई है लेकिन, उम्मीद है अगले सप्ताह तक प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया जाए. वहीं क्वेश्चपेपर आज या कल तक जारी होने की उम्मीद है. बता दें, आवेदन करने वाले 37 लाख उम्मीदवारों में से केवल 25 लाख उम्मीदवार ही एग्जाम में शामिल हुए थे. 12 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी.
यूपीएसएससी पीईटी कटऑफ पर एक्सपर्ट की राय
यूपीएसएसएसी पीईटी परीक्षा के बारे में सफलता डॉट कॉम के एक्सपर्ट प्रशांत यादव का कहना है कि यह उत्तर प्रदेश में समूह ग के अंतर्गत होने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा है। इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर अभ्यर्थी यूपी लेखपाल समेत कई भर्तियों में बैठने की अर्हता प्राप्त कर लेता है। बीते वर्ष की बात करें तो यूपी लेखपाल भर्ती के लिए सामान्य कैटेरगी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएएस कैटेगरी का मार्जिनलाइज्ड स्कोर 62.96 रहा था। और उत्तर प्रदेश के सप्लाई इंस्पेक्टर भर्ती में यही कटऑफ जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 86.17 रही थी। चूंकि इस वर्ष का प्रश्न पत्र बीते वर्ष की तुलना में ज्यादा कठिन रहा इसलिए विभिन्न भर्तियों के लिए कटऑफ में भी अंतर रह सकता है। जैसे यूपी सरकार लेखपाल के रिक्त करीब 4000 पदों पर अगर भर्ती निकालती है तो अनुमानित कटऑफ 60-65 रह सकती है।
UPSSC PET CUT OFF इन बातों पर करेगी निर्भर
- -बीते वर्ष 18 लाख अभ्यर्थियों ने यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा दी थी वहीं इस वर्ष पीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या 25 लाख से अधिक है।
- -इस वर्ष यूपीएसएसएससी परीक्षा प्रश्नपत्र को बीते वर्ष से कठिन माना जा रहा है।
- -कई छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान गणित और रीजनिंग के सवालों ने उन्हें उलझाए रखा।
पिछले वर्ष यूपी लेखपाल के लिए ये रही थी कटऑफ
श्रेणी -PET-2021 कटऑफ(नॉर्मलाइज्ड स्कोर)
सामान्य वर्ग -62.96
अन्य पिछड़ा वर्ग -62.96
आर्थिक पिछड़ा वर्ग-62.96
अनुसूचित जाति -61.80
अनुसूचित जनजाति-44.71
महिला -64.74
स्वतंत्रता संग्रामसेनानी आश्रित - 49.84
दिव्यांगजन -51.12
पिछले वर्ष सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए रही कटऑफ
श्रेणी - कटऑफ
सामान्य -86.17
अन्य पिछड़ा वर्ग -86.17
आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग -86.17
अनुसूचित जाति-83.82
विकलांगजन-81.58
महिला-83.97
भूतपूर्व सैनिक-82.37
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा आंसर-की
अभ्यर्थी क्वेश्चन पेपर देखने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की एक्टिव की जाएगी. आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
UPSSSC PET 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जून को शुरू हुई जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 27 जुलाई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है. यूपी पीईटी परीक्षा राज्य के अलग-अलग विभागों में भर्ती के लिए की जाती है.