UP: दो सगे भाइयों को एक ही युवती से हुआ प्यार, तीनों घर छोड़कर हुए फरार

 


UP: दो सगे भाइयों को एक ही युवती से हुआ प्यार, तीनों घर छोड़कर हुए फरार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक चौंका देने वाली प्रेम कहानी को लेकर जमकर चर्चा चल रही है। दरअसल, यहां 25 वर्षीय युवती को दो सगे भाइयों से प्यार हो गया। इसके बाद तीनों एकसाथ घर छोड़कर फरार हो गए। युवती के पिता ने थाने में शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। यह पूरा मामला बरेली के शेरगढ़ थाना का है। पुलिस ने तीनों की तलाश शुरू कर दी है। 


क्या है पूरा मामला

मामला बरेली जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली 25 साल की युवती गांव के ही रहने वाले दो सगे भाइयों से प्यार करने लगी। दोनों भाई भी उस युवती के प्रेम में पड़ गये। जब प्रेम प्रसंग ले बारे में घर के बड़े बुजुर्गों को पता लग तो बवाल मच गया। तीनों को समझा-बुझाकर मामले को खत्म करा दिया गया। लेकिन तीनों का प्यार इतना बढ़ गया कि तीनों घर से भाग गए। घर वालों ने जब तीनों को ढूढ़ना शुरू किया तो पता चला कि दोनों युवक युवती को अपने मामा के घर ले गए हैं। इसके बाद दोनों परिवारों में जमकर हंगामा हुआ।

More Read: देवरिया: पत्नी गई PET Exam देने तो पति बना शोले का वीरू, बोला- मेरी माधुरी को बुलाओ वरना...मैं कूद जाऊंगा

युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शुरूआती जांच में सामने आया युवती और दोनों युवक अपने मामा के यहां ठहरे हुए है। इसके बाद पुलिस ने युवकों के मामा के घर दबिश दी, लेकिन युवती वहां भी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने युवकों के मामा के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया हैं।

More Read:13 साल के छात्र से महिला टीचर ने की जबरन शादी, सुहागरात के बाद हुई विधवा, जानें पूरा मामला

फिलहाल तीनों प्रेमियों के खिलाफ में पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा पाया है। मामले की जांच कर रहे थानाध्‍यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तीनों की तलाश की जा रही है। कई जगह दबिश भी दी गई हैं। सभी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। प्रेम प्रसंग का मामला होने की वजह से पुलिस परिजनों की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है। 


More Read:

रेलवे ने दिया बड़ा झटका; 3 गुना हुआ टिकट का दाम, Platform तक नही पहुँच पाएगा आदमी आम...जानिए नया रेट

UPSSSC PET 2022: बाढ़ के बीच UP PET एग्जाम, भेड़-बकरी जैसे डिब्बे में भरे छात्र, CM योगी पर बरसे वरुण गांधी

UP का ये लड़का बेंगलुरु में छोटे दुकानदारों के बीच छा गया, बना दिया हैरान कर देने वाला कैलकुलेटर

Shivraj Singh Chouhan ने तपाक से कुछ खाया, तभी ताक पड़े PM Modi....देखें वायरल वीडियों

Anandeshwar Pandey: किसी की टी-शर्ट में हाथ डाला तो किसी को दिया 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर, जानें पूरा मामला


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form