यूपी के संतकबीरनगर में बच्चों को स्कूल पहुंचाने जा रही एक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क के किनारे जमा गहरे पानी में जा गिरी। इस घटना में डूबने की वजह से दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
घटना संतकबीरनगर के धनघटा तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव कंचनपुर के रहने वाले रामप्रवेश यादव अपनी कार से अपने बेटे आर्यन (उम्र छह वर्ष) और बेटी अरुवि (उम्र चार वर्ष) को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। वे जैसे ही कंचनपुर गांव के बाहर सड़क पर निकले कि कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे काफी गहरे पानी में जा गिरी।
जिससे कार में सवार पानी में डूब गए। वहां मौजूद लोग पानी में घुसकर बचाव का प्रयास तेज कर दिए। पूर्व सैनिक राकेश यादव ने बताया कि चचेरे भाई संजय और भांजे सुनील को तो लोग पानी से जल्दी निकाल लिए, लेकिन बच्चों को निकालने में करीब आधे घंटा से अधिक का समय लग गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में भी आर्या और आर्यन की हालत में सुधार नहीं हुआ तो इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों बच्चे आईसीयू में रखे गए हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
शौच के लिए गए युवक की नाले में डूबने से मौत
संतकबीरनगर: बेलहर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में एक युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की पत्नी सुभावती ने बताया कि सोमवार की सुबह 41 वर्षीय रामशब्द रोज की भांति नित्यक्रिया के लिए सुबह करीब पांच बजे घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गए थे। शौच के बाद पानी छूने के लिए नाले के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह नाले में गिर गए। काफी देर तक जब वापस नहीं आए तो वह और उनके बच्चों ने खोजबीन शुरू कर दी। तभी नाले में पैर दिखाई पड़ा तो उसको बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
रामशब्द की लाश देखकर स्वजन हैरान हो गए और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। शोर सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। रामशब्द के पास दो बेटे व दो बेटियां हैं। जिसका वह भरण पोषण मजदूरी करके करता था। बेलहर के थानाध्यक्ष अमित कुशवाहा ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।