उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ियों से अवैध वसूली करता था। जब इसकी जानकारी टूंडला पुलिस को हुई तो उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया आरोपी 180 किलो का है।आरोपी के पास से एक वैगनआर कार, दो पैनकार्ड, एक पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम, मेट्रो यात्रा कार्ड एवं इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस की वर्दी और 2200 रुपये बरामद हुए हैं।
टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वाहनों से अवैध वसूली करने की जानकारी प्राप्त मिली। युवक को अवैध वसूली करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। युवक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर राजमार्ग से निकलने वाले वाहनों को डरा धमका कर जब्त करने की धमकी दे कर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम मुकेश यादव निवासी कड़कड़ मॉडल-3 साहिबावाद गाजियाबाद बताया। पुलिस आईडी पर पता गांव पोस्ट सैफई, इटावा लिखा है। अन्य कागजातों में अन्य फर्जी नाम पते लिखे हैं। आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड दिखाकर लोगों से ठगी करता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज के अलावा हैड कांस्टेबल रामअवतार, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, मोनू चौहान, राहुल चौधरी शामिल रहे।
मुकेश के पास से दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, पुलिस की वर्दी, फर्जी आईकार्ड, एटीएम आदि कागजातों के अलावा एक बैगनआर कार भी बरामद की गई है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
टोल बचाने के लिए बना फर्जी इंस्पेक्टर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है। टोल बचाने के लिए वह फर्जी इंस्पेक्टर का आईकार्ड बनवाकर और पुलिस की वर्दी पहनकर रौब जमाता था। यह शौक उसका एक बार चढ़ा तो बढ़ता ही गया। उसके जेब खर्चे के लिए उगाई भी अच्छी खासी हो जाती थी। आरोपी के पास से एक वैगनआर कार, दो पैनकार्ड, एक पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन एटीएम, मेट्रो यात्रा कार्ड एवं इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ। इसके साथ ही पुलिस की वर्दी और 2200 रुपये बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़े:
Viral Video: दरोगा ने महिला सिपाही के पति को 23 सेकेंड में जड़े नौ तमाचे