उत्तर प्रदेश में रसूलाबाद (कानपुर देहात) में शादी का झांसा देकर हेड कांस्टेबल व कानपुर निवासी युवक ने एक युवती का चार वर्ष तक शारीरिक शोषण किया। युवक ने युवती के अश्लील फोटो व वीडियो भी वायरल भी कर दिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर हेड कांस्टेबल व युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बुधवार को एसपी सुनीति को बताया कि वर्ष 2018 में तिस्ती चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल दिलीप से उसका संपर्क हुआ। उसने शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो व फोटो बना ली।
इसके बाद लगातार वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। इसी दौरान कानपुर निवासी मित्र विशाल ने भी उसके अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए और शारीरिक शोषण किया। इसके बाद एक रिश्तेदार को यह वीडियो व फोटो भेज दिए।
वहीं युवती ने दी गई तहरीर में यह भी कहा कि 2019 में उसकी दोस्ती कानपुर के बर्रा निवासी विशाल नाम के युवक के साथ हुई थी. उन दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला भी कर लिया था. दिलीप ने 14 अक्टूबर 2022 को उसके भाई को मैसेज कर हमारे बारे में सब बता दिया. यह बात युवती ने विशाल को बताई कि दिलीप सिपाही उसे ब्लैकमेल कर रहा है, तो विशाल ने युवती को नया सिम दिलाने के लिए मिलने के लिए रसूलाबाद बुलाया. आरोप है कि इस दौरान विशाल ने युवती को गाड़ी में खींचा और उसके साथ मारपीट भी की. बाद में युवती ने विशाल पर भी रेप का आरोप लगाया है.
मामले को गंभीरता से लेकर एसपी ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके बाद रसूलाबाद थाने में आरोपी हेड कांस्टेबल व कानपुर निवासी मित्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल कब्जे में ले लिए। आरोपी हेड कांस्टेबल मौजूदा समय में कंचौसी चौकी में तैनात था।
मंगलपुर थानाक्षेत्र की चौकी कंचौसी में तैनात हेड कांस्टेबल दिलीप दो दिन पहले कानपुर नगर में यूपी 112 की ट्रेनिंग के लिए गया था। थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इसके बाद से हेड कांस्टेबल बिना सूचना गैरहाजिर था। इसकी रिपोर्ट भी जीडी पर लिखी गई है।
युवती की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले के आरोपी हेड कांस्टेबल दिलीप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट से जेल भेजा गया है। आरोपियों के मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है। - सुनीति, एसपी