Deoria Truck Incident: दशहरा मेला के मद्देनजर शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए नो एंट्री लागू है। देर रात को पुलिस चौकसी को धता बताते हुए एक बालू लदा बेकाबू ट्रक शहर में घुस आया और डीएम आवास से मुड़कर कोतवाली गेट से आगे तक पहुंच गया।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिला प्रशासन के लापरवाही की कीमत 2 मासूमों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. यहां जिला प्रशासन की लापरवाही से मंगलवार की रात एक बड़ी घटना घटी, जिसमें दो मासूम छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक दोनों बच्चियां आपस मे चचेरी बहन हैं. दोनों बच्चियां सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के कतरारी गांव की रहने वाली हैं. छात्राएं, दशहरा का मेला देखने के लिए शहर में आईं थी. तभी नशेबाज ट्रक चालक ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के विजय चौक पर कई लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो बच्चियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं कई लोग चोटिल भी हो गए.
घटना मंगलवार रात की है. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसमें करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं. लेकिन बड़ी बात यह है कि पूरी घटना सदर कोतवाली थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई. बताया गया कि जब घटना हुई तब नो एंट्री का समय था. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि नो एंट्री के समय, ट्रक शहर में कैसे घुसा.
दशहरा मेला देखने आई थीं दोनों बच्चियां
बरियारपुर थानाक्षेत्र के बांसपार गांव के रहने वाले धनंजय यादव अपनी भाभी उषा यादव, डेढ़ वर्षीया भतीजी रिशू यादव व तीन वर्षीया भतीजी तृषा यादव पुत्रीगण निगम यादव, 13 वर्षीया साक्षी यादव पुत्री रुपई यादव के साथ शहर में मेला देखने आटो से आए थे। वह कोतवाली गेट से करीब 40 मीटर के फासले पर पहुंचे थे तभी नो इंट्री के बाद भी बालू लदा ट्रक भीड़ में घुस आया। कोतवाली गेट से आगे मोड़ पर साक्षी यादव व तृषा यादव को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। भीड़ ने ट्रक को घेर लिया। खुद को घिरा देख चालक ट्रक लेकर गरुलपार मोहल्ले में महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कालेज गेट की तरफ भागा। इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटें आईं। उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों का गुस्सा फूटा
बच्चियों की मृत्यु की जानकारी होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लाेगों ने ट्रक को घेर लिया। चालक मौका पाकर ट्रक से कूदकर फरार हो गया। खलासी को भीड़ ने पकड़ लिया व पिटाई की। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर खलासी को भीड़ से बचाकर कोतवाली लाई। गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियाें से नोकझोंक हुई। मौके पर करीब डेढ़ घंटे तक लोग हंगामा करते रहे।
ट्रक चालक हिरासत में
पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि हादसे में 2 बच्चियों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि ट्रक को सीज कर दिया गया है, साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि बीते दिनों सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने कड़ा निर्देश दिया है. लेकिन सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं.