उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कप्तानगंज थानांतर्गत महाराजगंज कस्बे के शिव गली में नवरात्र पर्व पर माता दुर्गा की मूर्ति बैठाई गई थी। बुधवार को उसे विसर्जन के लिए लोग नाचते गाते पांडूल घाट की तरफ ले जा रहे थे। अभी वह कप्तानगंज कस्बे में वायरलेस चौराहे के पास पहुंचे थे कि ऊपर से गुजरे हाइटेंशन तार की चपेट में ट्रॉली पर लगे लोहे की पाइप संपर्क में आ गया। इससे पूरी ट्रॉली में करंट उतर गया। उस पर सवार महाराजगंज कस्बा निवासी गोपाल अग्रहरि पुत्र स्व. झिनकू लाल करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग प्राइवेट वाहन से लेकर जिला अस्पताल बस्ती पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक गोपाल के दो बेटे हैं। मौत की सूचना से कस्बे में मातम छा गया। मां और पत्नी भी रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंची। मौत की सूचना पर डीएम प्रियंका निरंजन और एसपी आशीष श्रीवास्तव भी पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।